Bollywood News


शाहरुख खान के 'इडली वडा' कमेंट पर भड़की साउथ सुपरस्टार राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट!

शाहरुख खान के 'इडली वडा' कमेंट पर भड़की साउथ सुपरस्टार राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट!
पिछले कई दिनों से मुकेश अंबानी के लड़के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी सुर्ख़ियों में चल रही है| आए दिन कोई न कोई रोमांचक खबर इस पार्टी से निकल कर सामने आती है| हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता के किंग शाहरुख खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रही है| इसमें वह साउथ के युवा सुपरस्टार अभिनेता राम चरण का मजाज़ उड़ाते दिखाई दे रहे हैं| शाहरुख के इसी मजाज़ उड़ाने वाले कमेंट को राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना दुःख प्रकट किया है|

बता दें कि इस वीडियो में शाहरुख खान इडली वडा के साथ तुलना करके राम चरण का मजाज़ बना रहे थे| अभिनेता की इस वीडियो के कारण उनको बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है| साउथ सुपरस्टार की मेकअप आर्टिस्ट उनके इस कमेंट से इतना ज्यादा नाराज़ हो गई थी कि वह पार्टी को बीच में छोड़ कर ही चली गई थी| देखिये वीडियो ..



राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख खान के उस कमेंट को शेयर करते हुए अपनी नाराज़गी व्यक्त की है| इसको देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स और राम के फैन्स काफ़ी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं| देखिये इंस्टाग्राम स्टोरी...




अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ये तीनों आ रखे थे| जब स्टेज के उपर यह तीनों नाटू नाटू गाने पर डांस कर रहे थे तो शाहरुख ने राम चरण को इडली वड़ा कह कर स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया था| यही से इस झगड़े की शुरुवात हुई थी जो अब सोशल मीडिया के कारण और ज्यादा बढ़ गया है|

End of content

No more pages to load