सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मर्डर मुबारक' का थ्रिलर ट्रेलर रिलीज़!

Tuesday, March 05, 2024 14:50 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड की नटखट युवा अभिनेत्री सारा अली खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं| हाल ही में यह अदाकारा अपने आने वाले प्रोज़ेक्ट 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| थोड़ी देर पहले ही मेकर्स ने इस फ़िल्म का सस्पेंस से भरा हुआ ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किया है| जिसको देखने के बाद उनकी जिज्ञासा फ़िल्म के प्रति काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है|

सारा अली खान ने भी इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है| फ़िल्म 'मर्डर मुबारक' को होमी अदजानिया के निर्देशन में तैयार किया गया है| ट्रेलर की स्टार्टिंग दिल्ली के क्लब से होती है जहाँ पर पैसे वाले लोग मजे कर रहे होते हैं| वहां पर एक मर्डर होते ही उन लोगों की सारी पार्टी का मज़ा खराब हो जाता है| फ़िर उस क्लब में एसीपी भवानी सिंह (पंकज त्रिपाठी) की एंट्री होती है जो इस मर्डर की जाँच करने के लिए आए हैं| ऐसे ही दर्शकों को हंसाते हुए फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है| सारा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "ख़तरनाक रहस्य, अप्रत्याशित मोड़ और रॉयल दिल्ली क्लब के क्रेज़ी रिच सदस्य; मर्डर मुबारक कहने का समय आ गया है! #MurderMubarak, 15 मार्च को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!"|



सारा के अलावा फ़िल्म 'मर्डर मुबारक' में संजय कपूर, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा जैसे लोकप्रिय कलाकार अपने अभिनय कौशल का जलवा दिखाते नज़र आने वाले हैं| इस मूवी की कहानी अनुजा चौहान दवारा लिखी गई 'क्लब यू टू डेथ' किताब के आधार पर तैयार की गई है| इसके अलावा सारा 'ऐ वतन मेरे वतन' मूवी में भी नज़र आने वाली है जिसको अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च 2024 के दिन लोगों के सामने पेश किया जाएगा|

तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT