Bollywood News


अक्षय और टाइगर स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां फ़िल्म का न्यू सॉंग 'वल्ला हबीबी' रिलीज!

अक्षय और टाइगर स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां फ़िल्म का न्यू सॉंग 'वल्ला हबीबी' रिलीज!
जब `बड़े मियां छोटे मियां` फ़िल्म से टाइगर श्रॉफ और अक्षय स्टारर का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था| उसमें दोनों स्टार हाथ में गन पकड़े नज़र आ रहे थे, इस बात का तो आपको पता ही है कि यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है| हाल ही में इस मूवी का न्यू सॉंग सोशल मीडिया पर मेकर्स द्वारा फैन्स के साथ शेयर किया गया है| इस दमदार गाने में अक्षय और टाइगर दोनों मिलकर डांस फ़्लोर पर आग लगाते नज़र आ रहे हैं|

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ `वल्ला हबीबी` गाने में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अपने ठुमके लचकाती दिखाई दे रही हैं| ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ शेयर किया है| देखिये वीडियो...

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvM0s3eDdWcF9lRGs=

अक्षय कुमार ने भी `वल्ला हबीबी` गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "यल्लाह हबीबी, यह वल्लाह हबीबी का समय है! 👑🔥 #वल्ला हबीबी गाना अब रिलीज़ हो गया है। #बड़ेमियांछोटेमियां #बड़ेमियांछोटेमियांऑनईआईडी2024"|



`बड़े मियां छोटे मियां` मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और साउथ सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं| पुरानी `बड़े मियां छोटे मियां` फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा अहम भूमिका में दिखाई दिये थे| इसके न्यू वर्जन का निर्देशन अली अब्बास ज़फर संभाल रहे हैं| दूसरी और निर्माण कार्य में पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स अपनी सहायता प्रदान कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load