स्टार प्लस के सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में आने वाला है एक लंबा लीप, देखिये प्रोमो!

Monday, March 18, 2024 14:00 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का शो `तेरी मेरी डोरियां` हमेशा कोई न कोई ट्विस्ट लाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाए रखता है। ये ट्विस्ट दर्शकों के लिए कहानी में दिलचस्प मोड़ लाते हैं, जिससे वे और अधिक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। अब इस शो में लीप आने वाला है और जिसकी झलक एक बेहद दिलचस्प प्रोमो के साथ दर्शकों को दी गई है।

बता दें, इस शो का वर्तमान ट्रैक अंगद, साहिबा और सीरत के इर्द-गिर्द घूम रहा है। सीरत अंगद की प्लास्टिक सर्जरी की प्लानिंग कर अंगद और साहिबा के जीवन में बवाल पैदा करने की साजिश रच रही है, जिसकी भनक साहिबा को लग जाती है और वह अंगद को बचाने की कोशिश करती है। वहीं शो के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि शो लीप लेने के लिए तैयार है। यानी शो की कहानी कुछ साल आगे बढ़ जाएगी जिसकी झलक भी सामने आ चुकी है। प्रोमो में एक नए किरदार, योगेन्द्र विक्रम सिंह को पेश किया गया है, जिसे आखिरी बार स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में देखा गया था। प्रोमो में ऑडियंस अंगद और साहिबा के जीवन को लीप के बाद देखेंगे, जबकि साहिबा अपनी जिंदगी अपने बेटे और एक मिस्ट्री मैन के साथ शुरू करती है। अंगद अपनी जिंदगी को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिश करता है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है, इसलिए अंगद और साहिबा एक-दूसरे के रास्ते में आ जाते हैं। ऐसे में अंगद को अपने सामने देखकर साहिबा हैरान होती है, उसका दिल तरह तरह की भावनाओं से भरा होता है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है क्योंकि शो में लीप आ गया है। अंगद और साहिबा के सेपरेशन का क्या कारण है और क्या दोनों फिर से मिलेंगे?

शो में आने वाले लीप पर बात करते हुए विजयेंद्र कुमेरिया उर्फ अंगद कहते हैं, "दर्शकों को इंटेंस और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि शो में लीप आने वाला है। अंगद और साहिबा का जीवन बदल जाएगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि किस्मत ने उनके लिए क्या लिखा है। शो तेरी मेरी डोरियां में लीप के साथ, दर्शकों को अंगद और साहिबा के बीच कुछ हिट-एंड-मिस भी देखने को मिलेंगे। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अंगद और साहिबा सेपरेशन के बाद पहली बार एक-दूसरे से कैसे मिलते हैं और वे अपने रिश्तों की जटिलताओं से कैसे निपटेंगे। तो देखते रहिए ये शो!"

वहीं टीवी एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर उर्फ साहिबा कहती हैं, "अब क्योंकि हमें अपनी कहानी को आगे बढ़ाना था, इसलिए कहानी में ड्रामा लाने के लिए यह लीप लाया गया। शो में एक बच्चा होने वाला है और एक नया किरदार योगेन्द्र विक्रम सिंह निभाएंगे। अब यह बच्चा किसका है, ये मैं दर्शकों के गेस करने के लिए छोड़ती हूं। इसमें बहुत सारा इमोशन और ड्रामा होने वाला है। और मेरा मानना ​​है कि अब हमारे प्रदर्शन में भावनाओं की परत की बहुत जरूरत है, हालांकि अभिनेता के रूप में हमारे लिए यह आसान काम नहीं होगा क्योंकि हमें अपनी आंखों से जो महसूस कर रहे हैं और हमारे भावनाओं को किस तरह से व्यक्त करते, ये सब दिखाना होगा। लीप के बाद साहिबा मां बनने वाली है और यह अंगद और साहिबा दोनों के लिए भावनाओं की एक रोलर कोस्टर राइड होने वाली है।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvc05pRTMtUk1lNmc=

रब ने डोरियां बांधी है, उलझेंगी तो सुलझेंगी भी। लेकिन अंगद और साहिबा के लिए यह निश्चित रूप से आसान नहीं होने वाला है। हालांकि वे यकीनन एक-दूसरे से वापिस मिलने का रास्ता खोज लेंगे, और यह कैसे होगा यह देखने लायक है।

तो 17 मार्च से शाम 7 बजे स्टारप्लस पर तेरी मेरी डोरियां का नया चैप्टर देखना न भूलें।
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT