Bollywood News


जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ एक्शन स्टोरी 'वेदा' टीजर आउट, इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ एक्शन स्टोरी 'वेदा' टीजर आउट, इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!
हाल ही में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम और युवा अभिनेत्री शरवरी वाघ स्टारर फिल्म `वेदा` का टीजर फैन्स के साथ साँझा कर दिया गया है| अभिनेता के फैन्स को यह काफ़ी पसंद आ रहा है, वहीं अगर शरवरी की बात करें तो वह मुख्य किरदार के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देने वाली हैं| टीज़र शेयर करते हुए मेकर्स ने फ़िल्म रिलीज़ डेट की जानकारी भी लोगों के साथ शेयर की है|

जॉन अब्राहम का रोल फ़िल्म `वेदा` बहुत ज्यादा आकर्षक और धमाकेदार होने वाला है| शरवरी वाघ अपने किरदार से लोगों के लिए न्याय मांगती दिखाई देने वाली हैं| मेकर्स द्वारा रिलीज़ किए गए टीज़र वीडियो में एक्शन और जबरदस्त डायलॉग देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है| देखिये टीज़र वीडियो...

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvRFFJZzNEbnR1OXc=

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म `वेदा` में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के अलावा अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया जैसे मशहूर कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मूवी का निर्माण कार्य जॉन अब्राहम, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और ज़ी स्टूडियो ने अपने हाथों में लिया है|

End of content

No more pages to load