Bollywood News


मनोज बाजपेयी स्टारर 'भैय्या जी' का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!

मनोज बाजपेयी स्टारर 'भैय्या जी' का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!
हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए लोकप्रिय मनोज बाजपेयी स्टारर `भैया जी` फ़िल्म का धमाकेदार टीज़र मेकर्स ने रिलीज़ किया है| इसमें यह अभिनेता जबरदस्त रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं| टीज़र वीडियो में मनोज का शानदार एक्शन देखने के बाद उनके फैन्स की उत्सुकता काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है|

मेकर्स ने इस टीज़र को यूट्यूब पर शेयर करते हुए लिखा है "अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा! आ गई है भैया जी की पहली झलक| 24 मई से सिनेमाघरों में #भैयाजी से मिलें।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQveS1YSU16S09XZzQ=

मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीज़र को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा! आ गई है भैया जी की पहली झलक. 24 मई से सिनेमाघरों में #भैयाजी से मिलें।#एमबी100 #देसीसुपरस्टार"| टीज़र को देखने के बाद अभिनेता के फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|



`भैया जी` फिल्म का निर्देशन कार्य अपूर्व सिंह कार्की ने संभाला है किया है| निर्माण कार्य में भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियो प्रोडक्शन यानि विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और मनोज बाजपेयी ने अपना योगदान दिया है| इस साल 24 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शन होने वाली `भैया जी` फ़िल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा, जोया हुसैन जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load