Bollywood News


सिर्फ़ 3 करोड़ कमाने के लिए अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर' का हुआ बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल!

सिर्फ़ 3 करोड़ कमाने के लिए अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर' का हुआ बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल!
अगर आपको याद हो 15 मार्च के दिन सुदीप्तो सेन निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| इससे पहले अदा शर्मा 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म के द्वारा नक्सलवाद जैसे गम्भीर मुद्दे को दर्शकों के सामने लेकर आ चुकी हैं| इस कहानी में उनके किरदार को सिनेमा प्रेमियों का खूब प्यार प्राप्त हुआ था| अब यह दूसरा मौका है जब कोई मूवी इस गंभीर मामले को लेकर बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है| लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी 'बस्तर' बॉक्स ऑफिस पर रेंगती नज़र आ रही है|

इस बात का तो सभी को पता है कि 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया था| बात करें 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' फ़िल्म की तो इसमें उनका अभिनय कौशल ज्यादा निखर कर सामने नही आ पाया है| बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन बहुत ही बेकार जा रहा है, 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए अदा की फ़िल्म के पसीने निकल गए हैं|

रिलीज़ के पहले दिन फ़िल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने सिर्फ़ 39 लाख तक का कारोबार किया, यह आंकड़ा दूसरे दिन बढ़ कर 74 लाख तक पहुंच गया था| वहीं रिलीज़ के तीसरे दिन मूवी ने 83 लाख के आस-पास का बिजनेस किया था| हैरानी तो तब हुई जब इसने चौथे दिन मात्र 24 लाख प्राप्त किए| यह आंकड़ा पांचवे दिन और घट कर 22 लाख पर आ गया| अभी तक के इसके कुल कलेक्शन की बात करें तो यह सिर्फ़ 2.42 करोड़ ही अभी तक अपने नाम कर पाई है|

'बस्तर द नक्सल स्टोरी' फ़िल्म की कहानी छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में हो रहे नक्सलवादी हमलों पर आधारित है| इन नक्सलवादियों ने सीआरपीएफ कैंप को टारगेट बनाकर काफ़ी बड़ा हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के 76 जवान शहीद हो गए थे|

End of content

No more pages to load