लोकसभा का टिकट मिलते ही बॉलीवुड क्वीन बोली 'मंडी' की प्रगति के लिए हर एक प्रयास करूंगी!

Wednesday, March 27, 2024 10:02 IST
By Santa Banta News Network
जब यह खबर सामने आई है कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने जिले से इलेक्शन लड़ रही हैं तभी से वह सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री को हाल ही में उनके पैतृक स्थान से इलेक्शन लड़ने का मौका मिला है| थोड़ी देर पहले ही वह बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिली थी| कंगना का राजनीती में यह पहला कदम है वह बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार बनकर अपने पैतृक स्थान 'मंडी' से लोकसभा के इलेक्शन में उत्तर रही हैं|

बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मिलाकात की एक तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है| अभिनेत्री ने टिकट मिलने की ख़ुशी को अपने फैन्स के साथ साँझा किया है| पोस्ट के कैप्शन में कंगना लिखती हैं "आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट हुई। मैं उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सदा आभारी रहूँगी, मैं अपने क्षेत्र मंडी की प्रगति और ख़ुशहाली के लिए जी-जान लगाकर काम करूंगी। जय हिन्द 🇮🇳"|



कंगना के वर्कफ्रंट में पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' है जिसका कंटेंट राजनीति से संबंधित होने वाला है| यह कहानी बड़े पर्दे पर 14 जून, 2024 को प्रदर्शित होने वाली हैं| अभिनेत्री इस मूवी में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन कार्य भी संभाल रही हैं| कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने एक पोस्टर के द्वारा 'इमरजेंसी' की रिलीज़ डेट फैन्स के साथ साँझा की थी| इस बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट में उनके साथ महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और अनुपम खैर जैसे सुपरस्टार भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं|
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
के-पॉप और पंजाबी पॉप का मिलन: जैक्सन वांग और दिलजीत दोसांझ ने बनाया धमाकेदार कॉलैब 'बक'!

वैश्विक संगीत जगत में सनसनी फैलाने वाली एक रोमांचक घोषणा में, के-पॉप सुपरस्टार जैक्सन वांग और पंजाबी संगीत

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT