लोकसभा का टिकट मिलते ही बॉलीवुड क्वीन बोली 'मंडी' की प्रगति के लिए हर एक प्रयास करूंगी!

Wednesday, March 27, 2024 10:02 IST
By Santa Banta News Network
जब यह खबर सामने आई है कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने जिले से इलेक्शन लड़ रही हैं तभी से वह सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री को हाल ही में उनके पैतृक स्थान से इलेक्शन लड़ने का मौका मिला है| थोड़ी देर पहले ही वह बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिली थी| कंगना का राजनीती में यह पहला कदम है वह बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार बनकर अपने पैतृक स्थान 'मंडी' से लोकसभा के इलेक्शन में उत्तर रही हैं|

बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मिलाकात की एक तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है| अभिनेत्री ने टिकट मिलने की ख़ुशी को अपने फैन्स के साथ साँझा किया है| पोस्ट के कैप्शन में कंगना लिखती हैं "आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट हुई। मैं उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सदा आभारी रहूँगी, मैं अपने क्षेत्र मंडी की प्रगति और ख़ुशहाली के लिए जी-जान लगाकर काम करूंगी। जय हिन्द 🇮🇳"|



कंगना के वर्कफ्रंट में पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' है जिसका कंटेंट राजनीति से संबंधित होने वाला है| यह कहानी बड़े पर्दे पर 14 जून, 2024 को प्रदर्शित होने वाली हैं| अभिनेत्री इस मूवी में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन कार्य भी संभाल रही हैं| कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने एक पोस्टर के द्वारा 'इमरजेंसी' की रिलीज़ डेट फैन्स के साथ साँझा की थी| इस बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट में उनके साथ महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और अनुपम खैर जैसे सुपरस्टार भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT