Bollywood News


मशहूर पॉप स्टार रिहाना के ब्लू बिकिनी हॉट फोटोशूट ने लगाई सोशल मीडिया पर भयंकर आग!

मशहूर पॉप स्टार रिहाना के ब्लू बिकिनी हॉट फोटोशूट ने लगाई सोशल मीडिया पर भयंकर आग!
दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय पॉप स्टार रिहाना आज किसी परिचय की मोहताज़ नही है| कुछ समय पहले उन्होंने अपने करियर में पहली बार भारत देश में अपना कॉन्सर्ट रखा था| यह कॉन्सर्ट राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पर किया था गया था| 'रिहाना' के म्यूजिक और ठुमकों ने वहां की पूरी महफ़िल को अपने नाम कर लिया था| हाल ही में यह लोकप्रिय सिंगर अपने कातिलाना अंदाज़ वाले हॉट फोटोशूट के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई है|

पॉप स्टार रिहाना ने ब्लू बिकिनी पहन कर यह हॉट यह फोटोशूट करवाया है| इस फोटोशूट में उन्होंने हल्का मेकअप रखा हुआ है और अपनी खुली जुलफों पर हाथ रख के सेक्सी अंदाज़ में पोज़ देती नज़र आ रही हैं| सिंगर का यह बोल्डनेस अवतार सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है| इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है "इतनी देर का बिल...इसे दूसरे कमरे में रख दो #सैवेज नया 'सैवेज सिग्नेचर स्क्रिप्ट' कलेक्शन अब savageX.com पर उपलब्ध है"| रिहाना के फैन्स उनके कातिलाना हुस्न की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं| देखिये रिहाना की न्यू सेक्सी तस्वीरें....



यह पहला मौका नही है जब पॉप स्टार रिहाना अपने सेक्सी हुस्न का प्रदर्शन करती दिखाई दी हैं| इससे पहले भी वह कई बार ऐसे ही अपने फैन्स के होश उड़ाती नज़र आई हैं| हॉलीवुड की लोकप्रिय संगीतकार रिहाना ने 1 मार्च अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पर शुक्रवार रात को अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां आए सभी मेहमानों को बदहोश कर दिया था| उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं जिसमें वह अंबानी परिवार के साथ नाचती नज़र आ रही थी|

End of content

No more pages to load