Bollywood News


आयुष्मान खुराना ने टाइम100 गाला में दुआ लिपा, काइली मिनॉग जैसे दिग्गजों से मुलाकात की!

आयुष्मान खुराना ने टाइम100 गाला में दुआ लिपा, काइली मिनॉग जैसे दिग्गजों से मुलाकात की!
आयुष्मान खुराना, जिन्हें 2020 में टाइम 100 सबसे प्रभावशाली सूची में नामित होने और 2023 में टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त करने के बाद टाइम 100 गाला में आमंत्रित किया गया था, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गाला नाइट की तस्वीरें साझा करते हुए कहा: "यह डिस्रप्टर्स लोगों का समय है! इस साल #TIME100 गाला का हिस्सा बनकर और हमारी पीढ़ी के सबसे शानदार अक्लमंद लोगो से और कलाकारों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।"



उन्होंने देव पटेल, केली रॉबिन्सन, जिगर शाह और प्रियंवदा नटराजन सहित वैश्विक आइकन से भी मुलाकात की।

End of content

No more pages to load