Bollywood News


मौनी रॉय और विक्रांत मैसी स्टारर 'ब्लैकआउट' फिल्म का धमाकेदार टीज़र रिलीज!

मौनी रॉय और विक्रांत मैसी स्टारर 'ब्लैकआउट' फिल्म का धमाकेदार टीज़र रिलीज!
हाल ही में हिंदी सिनेमा के युवा प्रतिभाशाली कलाकार विक्रांत मैसी और करोड़ों दिनों की धड़कन युवा खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय स्टारर `ब्लैकआउट` फिल्म का खतरनाक टीजर मेकर्स ने फैन्स के साथ साँझा किया है| यह वीडियो देखने में काफी डरावना और मजेदार लग रहा है| इस टीजर वीडियो ने फैंस की उत्सुकता मूवी के प्रति बहुत ज्यादा बढ़ा दी है|

`ब्लैकआउट` फिल्म के टीजर में विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की जोड़ी लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही है| मेकर्स ने यूट्यूब पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा है "वक़्त बदलने वाला है, #ब्लैकआउट होने वाला है #ब्लैकआउट स्ट्रीमिंग 7 जून को विशेष रूप से #जिओसिनेमाप्रीमियम #ब्लैकआउटऑनजिओसिनेमा #टीज़र पर"|

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvUWJpZVY3ZG92SXM=

विक्रांत मैसी ने `ब्लैकआउट` के इस शानदार टीजर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है "समय-समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है, #ब्लैकआउटटीज़र अब आउट! #ब्लैकआउट स्ट्रीमिंग 7 जून को विशेष रूप से #जिओसिनेमाप्रीमियम पर"|



देवांग शशिन भावसार के निर्देशन में तैयार `ब्लैकआउट` फिल्म में मौनी रॉय और विक्रांत मैसी के अलावा सुनील ग्रोवर, जिशु सेनगुप्ता, सौरभ दिलीप घाडगे और रुहानी शर्मा जैसे लोकप्रिय कलाकार भी नज़र आने वाले हैं| नीरज कोठारी के निर्माण में बनी इस मूवी का प्रीमियर 7 जून को जिओ सिनेमा पर किया जाएगा| जब से इस फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर सामने आया है लोगों की बेसब्री बहुत ज्यादा बढ़ गई है|

End of content

No more pages to load