कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में एक खबर आग की तरह फैल रही है| हिंदी सिनेमा की युवा अभिनेत्री हुमा कुरैशी आने वाले समय में गीतू मोहनदास निर्देशित फिल्म टॉक्सिक में नज़र आ सकती हैं| इस मूवी को हिंदी भाषा के साथ-साथ मलयालम, कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा|
अगर आपको पता हो फिल्म 'केजीएफ' से लोकप्रियता प्राप्त कर चुके अभिनेता यश इस प्रोजेक्ट का मुख्य हिस्सा होने वाले हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो हुमा कुरैशी ने इस फिल्म में करीना कपूर खान को रिप्लेस किया है?
अभी इस फैंसले के बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है| मेकर्स किसी भी तरीके से करीना को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह उनसे संम्पर्क साधे हुए हैं|
बात करें हुमा कुरैशी की तो वह किसी अन्य किरदार के लिए इस फिल्म में दिखाई देने वाली हैं|
हमारे सूत्रों से पता चला है कि हुमा को काफी समय पहले ही साइन किया जा चुका था| इस फिल्म में वह यश की बहन या प्रेमिका के रूप में नही बिल्की यश के साथ एक्शन रोल में एक अलग किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं।
फिल्म 'टॉक्सिक' में करीना कपूर खान को क्यों रिप्लेस कर चुकी हैं हुमा कुरैशी?
Wednesday, May 22, 2024 12:42 IST
