शानदार कलाकारों से सजी इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, तमिल सिनेमा के दिग्गज कमल हासन, तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शानदार अभिनय किया है। इन तीनों के शानदार अभिनय कौशल ने फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बीते सोमवार को 'कल्कि 2898 एडी' ने वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड तोड़ दिया था| फिल्म व्यापार विश्लेषक रमेश बाला की रिपोर्ट के अनुसार इसने दुनिया भर में 625 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई कर ली थी। अब खबर आ रही है कि यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भारत के अंदर 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर चुकी है|
हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के हिंदी और तेलुगु वर्जन ने दूसरे हफ़्ते में शानदार प्रदर्शन किया है। मीडिया की मानें तो इस मूवी ने रविवार को 41. करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसकी वृद्धि दर 21 प्रतिशत बढ़ गई है|
अकेले भारत में यह फ़िल्म 506 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस अभी तक कर चुकी है| बीते रविवार इसके तेलुगु वर्जन ने 13 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया है| वहीं हिंदी भाषा में यह रिकॉर्ड 22 करोड़ रुपये अपने नाम कर गई है। इसके तमिल वर्जन ने 2.9 करोड़, मलयालम 1.7 करोड़ रुपये और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की शानदार कमाई की है|
छह महीने की खामोशी के बाद, 'कल्कि 2898 एडी' ने अपने बड़े कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस में नई जान फूंक दी है। यह फिल्म साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन गई है, शनिवार को निर्माताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि 'कल्कि 2898 ई.डी.' ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अपनी गतिशील कहानी, असाधारण कलाकारों और उल्लेखनीय बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ, 'कल्कि 2898 एडी' न केवल एक सिनेमाई विजय प्राप्त की है, बल्कि 2024 में फिल्म उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी साबित हुई है।
यह फिल्म 27 जून को हिंदी, अंग्रेजी तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में बड़े पर्दे पर प्रस्तुत की गई है| फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और वह इसकी और आकर्षित हो रहे हैं।