इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, स्टार प्लस ने अपने नए शो, दिल को तुमसे प्यार हुआ के साथ एक नई दुनिया में कदम रखा है। इस शो में बतौर लीड अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखीजा (चिराग) हैं। राजस्थान के बैकड्राप पर सेट दिल को तुमसे प्यार हुआ दीपिका चिराग की कहानी है। यह कहानी उनकी जिंदगी के इर्दगिर्द बनी हुई है, जिसमें उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या उनकी यह प्रेम कहानी समाज और परिवार को मंजूर होगी?
मेकर्स ने स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ की एक दिलचस्प पहली झलक जारी की है, जहाँ अदिति त्रिपाठी (दीपिका), अक्षित सुखिजा (चिराग) और उर्वशी परदेशी (जाह्नवी) को इंट्रोड्यूस किया गया है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दीपिका के जीवन ने मौजूद संघर्ष और कठिनाइयों की झलक दिखाई गई है, जो उसके घर में उसे सहनी पड़ती हैं, जहां उसकी सौतेली मां और सौतेली बहन के साथ बुरा बर्ताव करती हैं। इसी दौरान चिराग की मुलाकात दीपिका से एक रक्तदान शिविर में होती है और वह उसके अच्छे स्वभाव से इंप्रेस हो जाता है। बाद में चिराग की फैमिली जान्हवी यानी दीपिका की बहन के लिए रिश्ता लेकर आती है, लेकिन चिराग जान्हवी की वजह दीपिका को चुन लेता है। यह बात दोनों परिवार को पसंद नहीं आती। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है और दीपिका और चिराग की जिंदगी में आगे क्या होता है। क्या सच में उनकी यह प्रेम कहानी समाज के इंकार के बावजूद अपना मकान हासिल कर पाएगी ?
अदिति त्रिपाठी स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ से अपना डेब्यू कर रही हैं, जिसमें वो दीपिका का किरदार निभा रही हैं। दीपिका भी अदिति की तरह श्री कृष्ण की भक्त है। अपने शो के शुरू होने से पहले अदिति का मन है कि वह सोमनाथ मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद लें। सोमनाथ मंदिर की यात्रा एक आध्यात्मिक और शांत अनुभव होगा और इस दौरान गुजरात की खूबसूरती को देखने का मौका भी मिलेगा।
स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ की अदिति त्रिपाठी, उर्फ दीपिका कहती हैं, "मैं शो दिल को तुमसे प्यार हुआ का हिस्सा बनकर बेहद खुश और आभारी हूँ।
मेरा किरदार दीपिका एक श्री कृष्ण भक्त है और असल ज़िंदगी में भी मैं भगवान श्री कृष्ण की भक्त हूँ। अगर मुझे अपने नए प्रोजेक्ट, दिल को तुमसे प्यार हुआ के लिए आशीर्वाद लेने के लिए सोमनाथ मंदिर जाने का मौका मिले तो यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात होगी। सोमनाथ मंदिर का बहुत महत्व है, और खुद उनसे आशीर्वाद और शुभकामनाएँ लेने से बेहतर क्या हो सकता है?"
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' 15 जुलाई को शाम 7 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।