स्टार प्लस के न्यू शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' का मजेदार प्रोमो रिलीज़ होते ही वायरल!

Friday, July 26, 2024 16:05 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस दर्शकों को कई तरह की भावनाओं से रूबरू कराने वाले रोचक और दिलचस्प कंटेंट के लिए जाना जाता है। स्टार प्लस के पास शो की एक शानदार लाइनअप है जिसका मक्सद मनोरंजन करना और सशक्त बनाना भी है। इन शोज में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, उड़ने की आशा, माटी से बंधी डोर, झनक, दिल को तुमसे प्यार हुआ और ये है चाहतें शामिल हैं। वे फैमिली ड्रामा और रोमांस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद और स्वीकार किया जाता है।

स्टार प्लस ने एक नए क्षेत्र में कदम रखा है और दर्शकों के लिए अपना नया शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी लेकर आया है, जिसमें श्रीतमा मित्रा (एडवोकेट अंजलि अवस्थी) और अंकित रायजादा (अमन सिंह राजपूत) लीड रोल में हैं। बता दें कि इस शो को ब्लूज़ प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

शो की घोषणा के साथ ही, मेकर्स ने एडवोकेट अंजलि अवस्थी का पहला दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है। दिल्ली के बैकड्रॉप पर आधारित इस प्रोमो में एडवोकेट अंजलि अवस्थी की यात्रा दिखाई गई है, जो कानून में उत्कृष्टता हासिल करना चाहती है, लेकिन रास्ते में उसे कई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्रोमो में अंजलि के साहसी पक्ष और अपने परिवार की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए अन्याय के खिलाफ उसकी लड़ाई को भी दिखाया गया है। एडवोकेट अंजलि अवस्थी एक मजबूत और निडर किरदार है जो अपनी प्रतिभा के लिए पहचान चाहती है। यह निश्चित रूप से दर्शकों को उसके उद्देश्य - कमज़ोर के लिए न्याय - का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगा।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvLTRJN2JlR2pDZXc=

अपने बदनाम पिता की इज्जत वापस लाने के मिशन में, स्ट्रगलिंग वकील अंजलि अवस्थी कानून के मैदान में एक जीनियस बन जाती हैं। अपने पहले केस में ही, वो एक भ्रष्ट और प्रभावशाली वकील से टकराती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि एडवोकेट अंजलि अवस्थी कैसे कानून के मैदान में अपना रास्ता बनाती हैं और अपने परिवार की इज्जत वापस लाती हैं।

ब्लूज़ प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस, एडवोकेट अंजलि अवस्थी 8 अगस्त से रात 8:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT