वहीं दूसरी और रैपर नैज़ी पहले रनर-अप बनकर सना के साथ खड़े हुए थे और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी दूसरे रनर-अप बनकर रह गये थे। इनसे पहले साई केतन राव और कृतिका मलिक बाहर हुए थे। जब से सना से घर में एंट्री की थी तभी से वह अपने आप को विनर मान रही थी, और उसके लिए अपने फ्रेंड्स को भी नोमिनेट कर चुकी थी| उनके इसी व्यक्तित्व ने उनको सभी से अलग बनाया था|
सना मकबुल ने इस वजह से अपने नाम किया 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3'!
Saturday, August 03, 2024 15:36 IST

हिंदी टीवी इंडस्ट्री की युवा अभिनेत्री सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है| इस बात की जानकारी जिओ सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के साथ साँझा की है| अगर आपको पता हो इस सीज़न को बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे| सना बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का चैक दिया गया है| देखिये वीडियो:
वहीं दूसरी और रैपर नैज़ी पहले रनर-अप बनकर सना के साथ खड़े हुए थे और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी दूसरे रनर-अप बनकर रह गये थे। इनसे पहले साई केतन राव और कृतिका मलिक बाहर हुए थे। जब से सना से घर में एंट्री की थी तभी से वह अपने आप को विनर मान रही थी, और उसके लिए अपने फ्रेंड्स को भी नोमिनेट कर चुकी थी| उनके इसी व्यक्तित्व ने उनको सभी से अलग बनाया था|
वहीं दूसरी और रैपर नैज़ी पहले रनर-अप बनकर सना के साथ खड़े हुए थे और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी दूसरे रनर-अप बनकर रह गये थे। इनसे पहले साई केतन राव और कृतिका मलिक बाहर हुए थे। जब से सना से घर में एंट्री की थी तभी से वह अपने आप को विनर मान रही थी, और उसके लिए अपने फ्रेंड्स को भी नोमिनेट कर चुकी थी| उनके इसी व्यक्तित्व ने उनको सभी से अलग बनाया था|