हाल ही में बड़ी न्यूज़ बॉलीवुड गलियारे से मिली है कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और शिवसेना के नेता गोविंदा को अचानक से पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस गोली से उनको जख्म हुआ है वह उनकी ही रिवॉल्वर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोविंदा की बंदूक जब्त करके करने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है| अभिनेता इस समय क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती हैं, जहाँ पर उनके परिवार वाले उनके साथ हैं|
यह पूरा मामला बीती शाम 5 बजे के आस-पास हुआ था, परिवार वालों की मानें तो गोविंदा को कोलकाता निकलना था जिसके लिए वह अपने आप को तैयार कर रहे थे| हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अभिनेता का स्वास्थ्य फ़िलहाल स्थिर है|
खबरों की मानें तो जब अभिनेता कोलकाता के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने अपनी रिवॉल्वर को अलमारी के अंदर अच्छे से रखना चाहा और वह नीचे गिरने लगी| उसको सम्भालने के चक्कर में गोली चल गई जो उनके बाएं घुटने जाकर लगी| गोविंदा की बेटी टीना ने बताया है कि "पापा अभी आईसीयू में हैं और ठीक हैं| सर्जरी हो चुकी है और गोली को निकाल दिया गया है, 24 घंटे के बाद पता चलेगा कि डॉक्टर आईसीयू से बाहर निकालते हैं या नही"|
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को पैर में लगी गोली, अचानक से करना पड़ा अस्पताल में भर्ती!
Tuesday, October 01, 2024 11:22 IST
