Bollywood News


एलन वॉकर के इंडिया कॉन्सर्ट में पहुंचकर आलिया भट्ट ने किया सभी को सरप्राइज!

एलन वॉकर के इंडिया कॉन्सर्ट में पहुंचकर आलिया भट्ट ने किया सभी को सरप्राइज!
हाल ही में बॉलीवुड की युवा खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट बैंगलोर में स्थित एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंची थी। ग्रैमी आवर्ड जीत चुके नॉर्वेजियन डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंचकर आलिया ने अपने फैन्स को और वहां पर आए दर्शकों को सरप्राइज कर दिया था| अभिनेत्री का उसी कॉन्सर्ट से एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है|

ट्वीटर पर शेयर किये गए इस वीडियो में आलिया फैन्स को नमस्कार करती दिखाई दे रही हैं| बता दें कि जब अभिनेत्री की स्टेज पर एंट्री हुई तो वहां बैठे फैन्स शोर मचाने लगे थे| आलिया का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है| आलिया ने स्टेज पर आते ही कहा "नमस्कार बेंगलुरु। सरप्राइज, सरप्राइज"। बैकग्राउंड में अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का गाना 'चल कुड़िए' बज रहा था| देखिये वीडियो:



एलन वॉकर ने ग्रे हुडी, ब्लैक पैंट, मास्क पहन रखा था, वहीं आलिया ब्लू ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत ज्यादा सुंदर लग रही थी| दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा कर भी पोज़ दिए हैं| आलिया ने वॉकर के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी फैन्स के साथ शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है "बहुत बहुत #जिगरा कोलाब"|

फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो आलिया अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' की तैयारियों में जुट गई हैं, जिसका निर्देशन प्रशंसित फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। गुरुवार को अभिनेत्री को मुंबई के वर्सोवा में भंसाली के कार्यालय के बाहर देखा गया है, जहां वह जींस के साथ चमकीले पीले रंग की शर्ट में कैजुअल लेकिन ठाठ दिख रही थीं। हमेशा पपराज़ी के प्रति विनम्र रहने वाली आलिया ने बाहर इंतज़ार कर रहे फोटोग्राफरों को देखकर हाथ हिलाया, जिससे प्रोजेक्ट के लिए उनकी उत्सुकता का संकेत मिला।

End of content

No more pages to load