Bollywood News


'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट 200 करोड़ पार करने के नजदीक!

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट 200 करोड़ पार करने के नजदीक!

भूल भुलैया 3 का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें दिन हल्की सी गिरावट वाला कलेक्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार यह प्रोजेक्ट भारत में पांच दिन में कुल 130 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर चुका है|



हमारे मीडिया सूत्रों की मानें तो 'भूल भुलैया 3' ने बीते दिन मंगलवार को 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है| वहीं सोमवार के दिन यह लगभग 18 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही थी|

दुनियाभर में 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


बीते दिन तक मिली रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो अभी तक यह फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 186 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है| कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' सिर्फ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ से उपर का कारोबार कर चुकी है| फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो यह मूवी आज के दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है|



निष्कर्ष


फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में नज़र आए हैं| अगर आपको पता हो 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई यह मूवी रिलीज़ से पहले ही अपनी लागत का 74 % प्रतिशत हिस्सा कमा चुकी है| बीते दिन ही इस फिल्म के निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कार्तिक आर्यन के साथ वाराणसी दशमेश घाट पर गंगा आरती करने पहुंचे थे|



End of content

No more pages to load