Bollywood News


कौन है ज़ैनब रावदजी, जिन्होंने नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी से सगाई की है!

कौन है ज़ैनब रावदजी, जिन्होंने नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी से सगाई की है!
बीते दिन साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावजी के साथ सगाई की कुछ तस्वीरें सोश्ल मीडिया पर साँझा की थी| जिनको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, बता दें कि यह लव बर्ड अगले साल शादी के बंधन में बंध कर अपने रिश्ते को और मजबूत कर लेगा|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्किनेनी परिवार ने बहुत ही खुबसूरत तरीके से अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी की सगाई का आयोजन किया था| अखिल अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज़ैनब के साथ सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि "मुझे हमेशा के लिए अपना साथी मिल गया ♾️ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ज़ैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं"|



थोड़ी देर पहले ही नागार्जुन ने भी बेटे अखिल अक्किनेनी को सगाई की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है "प्रिंस @अक्कीनेनियाखिल की सगाई हो गई #अक्कीनेनिफैन्स के लिए बड़ा त्यौहार ❤️ #अखिल #ज़ैनबरावदजी #ज़ैनबअक्किनेनी #अक्किनेनी #नागार्जुन #अमाला #नागचैतन्य#"|



अगर आपको पता हो ज़ैनब रावदजी निर्माण उद्योग के मशहूर उद्योगपति ज़ुल्फ़ी रावदजी की बेटी हैं। ज़ैनब खुद एक प्रभाववादी पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपने आर्ट संग्रह के बारे में अच्छे से जानकारी दी थी| अखिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 2023 में फिल्म 'एजेंट' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे| अगले साल अखिल और ज़ैनब अपने परिवार वालों की उपस्थिति में शादी कर लेगें|

End of content

No more pages to load