हिंदू रीति रिवाज़ से हुए इस विवाह की कुछ तस्वीरें कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ साँझा की है| इस न्यू जोड़े की तस्वीरें सोश्ल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं| कीर्ति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है "#फॉरदलवऑफ़नीके ❤️"|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विवाह समारोह में थलपति विजय जैसी कई लोकप्रिय हस्तियाँ भी शामिल हुई थी| कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी इस समय गूगल पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है|