कुछ समय पहले ही रानी ने फिल्म के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है, "यह बात बताते हुए मुझे काफी ज्यादा गर्व महसूस हो रहा हैम कि हम साल 2025 के अप्रैल महीने से 'मर्दानी 3' मूवी का शूट शुरू करने वाले हैं| पुलिस अधिकारी का किरदार निभाना हमेशा मेरे लिए खास रहा है| यह फिल्म उन सभी पुलिसकर्मियों और बहादुर सिपाहियों को श्रद्धांजलि है जो हमारी 24 घंटे सुरक्षा करते हुए अपने आत्म-बलिदान की भी चिंता नही करते"|
वाईआरएफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'मर्दानी 3' का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "प्रतीक्षा समाप्त हुई! #रानी मुखर्जी #मर्दानी3 में उग्र शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं। सिनेमाघरों में 2026."| इस खबर के सामने आते ही अभिनेत्री के फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं|
बात करें फिल्म 'मर्दानी 2' की तो यह साल2014 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल थी| इसमें रानी मुख़र्जी एक बार फिर सख्त और निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आई थी, इस कहानी में अभिनेत्री का मुकाबला एक मानसिक रूप से विकृत और खूंखार युवा विलन से था जो की राजस्थान के शहर कोटा में पढ़ने आई युवा छात्राओं अपहरण और बलात्कार कर के हत्या करता देता है|
'मर्दानी 2' में रानी मुख़र्जी के साथ विशाल जेठवा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और साथ ही श्रुति बापना, राजेश शर्मा, तेजस्वी सिंह, प्रत्यक्ष राजभट्ट, प्रसन्ना केतकर, अनुराग शर्मा और भी कई कलाकार नज़र आये थे| फिल्म का निर्देशन कार्य गोपी पुथरण ने संभाला है और निर्माण कार्य में आदित्य चोपड़ा ने अपने सहयोग दिया है|