पिंटू की पप्पी के ट्रेलर वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब भी पिंटू यानि (सुशांत) किसी भी महिला को किस करता है, तो उस लड़की की शादी कुछ ही दिनों में दूसरे लड़के से हो जाती है| अपनी इसी बदकिस्मती को लेकर फिल्म का हीरो पिंटू लाइफ में आगे बढ़ता दिखाई देता है|
गणेश आचार्य ट्रेलर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखते हैं 'पिंटू की पप्पी और उसकी किस-मत का राज एक-किस यानी 21 फरवरी को पता चल ही जाएगा! तब तक आप #पिंटूकीपप्पीट्रेलर का आनंद लीजिए"| इस कॉमेडी ट्रेलर को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपनी रोमांचक प्रतिक्रिया दे रहे हैं|
देखिये 'पिंटू की पप्पी' फिल्म का मजेदार ट्रेलर:
फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का निर्माण कार्य कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की वाइफ विधि आचार्य ने संभाला है| अगर पटकथा की बात करें तो इसमें शिव हरे और अनादि सूफी अपना सहयोग दिया है|
अगले साल 21 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाले इस प्रोजेक्ट का निर्देशन कार्य शिव हरे ने किया है| पूजा बनर्जी, गणेश आचार्य, सुनील पाल, अजय जाधव, विजय राज, मुरली शर्मा और अली असगर जैसे मशहूर कलाकारों के अलावा न्यू कमर्स सुशांत, जान्या जोशी और विधि भी अपने अभिनय कौशल के द्वारा दर्शकों को आकर्षित करते दिखाई देने वाले हैं|