इस बात की जानकारी मिस्टरबीस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोकप्रिय इंडियन यूट्यूबर के साथ की एक वीडियो शेयर करते हुए दी है| इस वीडियो में वह कैरी मिनाटी, फुकरा इंसान, ज़ैनसैफ़ी और मिथिलेश पाटणकर के साथ मिलकर देसी गेम खेलते नज़र आ रहे हैं|
पोस्ट के कैप्शन में मिस्टरबीस्ट लिखते हैं "मैं आपको सिर्फ़ बीस्ट गेम्स के बारे में बताना चाहता था 😂😅 मेरा नया शो बीस्ट गेम्स अब प्राइम वीडियो पर भारत में आ चुका है!! मैंने 5 मिलियन डॉलर के लिए 1000 लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा की है! सिर्फ़ एक ही जीत सकता है! मुझे बताइए कि आप सभी क्या सोचते हैं! 🥰"|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बीस्ट गेम्स' में जितने वाले को 5 मिलियन यानि 42. करोड़ रुपये के आस-पास मिलने वाले हैं| इस खेल में 1000 प्रतिभागी अलग-अलग लेवल पार करते नज़र आने वाले हैं|
वेब शो का सेट 14 मिलियन यानि 119 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है| कैरी मिनाटी, फुकरा इंसान, ज़ैनसैफ़ी और मिथिलेश पाटणकर जैसे मशहूर यूट्यूबर भी अपने-अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर 'बीस्ट गेम्स' वेब शो की प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं|