बीते दिन क्रिसमस का त्यौहार बेबी जॉन के लिए इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक ठाक ही रहा है| इसने पहले दिन बड़े पर्दे पर 12.4 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन अपने नाम किया है| मेकर्स को पहले दिन मूवी से काफी ज्यादा उमीदें थी, परन्तु यह फिल्म उनके उपर यह खरा नही उतर पाई है| फिल्म क्रिटिक्स की थोड़ी बहुत आलोचनाएँ और दर्शकों का मिला-जुला समर्थन ही 'बेबी जॉन' को पहले दिन मिल पाया है|
अगर आपको पता हो इससे पहले कि वरुण धवन स्टारर भेड़िया ने 7.47 करोड़ और जुगजुग जियो फिल्म ने पहले दिन 9.27 करोड़ रुपये के आस-पास का कारोबार किया था| इसके मुकाबले 'बेबी जॉन' का डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा रहा है| लेकिन एक फिल्म से यह स्कोर बहुत ही ज्यादा कम रह गया है| यहाँ हम बात कर रहे हैं मल्टी-स्टारर मूवी 'कलंक' के बारे में, इस कहानी ने पहले दिन 21.5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सभी को हैरान कर दिया था|
विजय थलपति अपने एक्स अकाउंट पर 'बेबी जॉन' फिल्म को शुभकामनाएँ देते हुए लिखते हैं "को शुभकामनाएँ @एटली_डिर @वरुण_डीवीएन @कीर्तिऑफिशियल @ प्रियाआतली #वामीकागब्बी @म्यूजिकथामन @कलीस_डिर @ एंटोनीलरुबें और पूरी #बेबीजॉन टीम कल रिलीज़ के लिए। आप सभी को ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएं ♥️"|
Best wishes to @Atlee_dir @Varun_dvn @KeerthyOfficial @priyaatlee #WamiqaGabbi @MusicThaman @kalees_dir @AntonyLRuben and the entire #BabyJohn team for the release tomorrow.
— Vijay (@actorvijay) December 24, 2024
Wishing you all a blockbuster success ♥️ pic.twitter.com/uaoxmJ1cr8
पहले ही दिन इतनी शानदार कमाई करने के बाद भी 'कलंक' फिल्म लास्ट तक आते आते सिर्फ 79 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही प्राप्त कर पाई थी| यह मूवी अभी तक वरुण की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है|
वरुण धवन साउथ सुपरस्टार के ट्वीट की एक्स के उपर ही प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं "धन्यवाद थलपति विजय सर 🙏। हम हमेशा आपके आस-पास बच्चे ही रहेंगे ❤️#बेबी जॉन"|
Thank you thalapathy Vijay sir 🙏. We will always remain babies near you ❤️#babyjohn https://t.co/IJhbHl4N1S
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 24, 2024
इस समय 'बेबी जॉन' के साथ कोई खास प्रोजेक्ट रिलीज़ नही हुआ है| फिर भी इस मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना दमदार नही रहा है| अगर बात करें अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' की तो वह 21वें दिन भी बड़े पर्दे पर 19.65 करोड़ से ज्यादा का एक अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही है| 25 दिसंबर को ही रिलीज़ हुई कन्नड़ फ़िल्म मैक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कारोबार करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं|
फिल्म 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीस ने संभाला है, यह मूवी तमिल भाषी ब्लॉकबस्टर 'थेरी' का हिंदी वर्जन है| इसमें विजय थलपति ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि हिंदी वर्जन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दिये हैं|