सिमरन सिंह ने अपनी लास्ट पोस्ट इसी साल 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा था "बस एक लड़की जो अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छा रही है🌊✨"|देखिये आरजे सिमरन सिंह की खूबसूरत वीडियो:
पुलिस ने मीडिया वालों से बात करते हुए कहा है कि 26 दिसंबर के दिन आरजे सिमरन सिंह का शव गुरुग्राम सेक्टर 47 में उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ है| यहाँ पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह किरायेदार के तौर पर रहा करती थी|
पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि शव के पास ना तो कोई सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है और ना ही लड़की के घर वालों की तरफ से कोई एफआईआर करवाई गई थी| लडके के परिवार वालों का कहना है कि वह काफी समय से परेशान और दुखी रहती थी, यही वजह है कि उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया है|
सिमरन सिंह के परिवार वालों और दोस्तों ने उनके सुसाइड के लिए किसी को भी जिम्मेवार नही बताया है| इसी कारण से पुलिस ने शव को लड़की के परिवार वालों को दे दिया गया था|
13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट को देखने के बाद पैट्रिक.बेटमैन नाम के फैन्स लिखते हैं"RIP बहन 🕊️ उसने यह रील 13 दिसंबर को अपलोड की थी और 13 दिन बाद उसका शव दिल्ली में मिला। पता नहीं यह आत्महत्या है या हत्या। जांच होनी चाहिए। समर ट्रेडर लिखते हैं "क्यों बहन? तुम जो लाइफ जी रही थी वो बहुत लोगो का सपना होता है 🙂💔"|दीप म्यूजिक लिखते हैं "हसदे चेहरे पीछे दुख छुपाये बैठे आज कल लोग... रिप💔"|