1.एक था टाइगर
साल 2012 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी| कबीर खान के निर्देशन में तैयार यह मूवी प्यार, धोखा, एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण साबित हुई थी| इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था| इसके बाद टाइगर फ़्रैंचाइज़ की दूसरी किस्त 'टाइगर ज़िंदा है' साल 2017 में रिलीज़ हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार अपने नाम किया था| साल 2023 में सलमान की 'टाइगर 3' बड़े पर्दे पर रिलीज़ की गई थी| तीनों ही फिल्मों में अभिनेता अपने एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते नज़र आए थे|
2.सुल्तान
साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के पहलवान लुक ने बड़े-बड़े फिल्म क्रिटिक्स का ध्यान अपनी और खीँच लिया था| अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस मूवी में अभिनेता पहलवान सुल्तान अली खान के किरदार में दर्शकों को हंसाते दिखाई दिये थे| सुल्तान की कहानी में वह आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की समस्याओं से एक तरफा लड़ते नज़र आ रहे थे| इस प्रोजेक्ट ने वैश्विक स्तर पर 622 करोड़ से ज्यादा का अच्छा बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था| सुल्तान के एक्शन और कॉमेडी ने इस फिल्म को सलमान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना दिया था|
3.पार्टनर
सलमान खान और गोविंदा ने साल 2007 में रिलीज़ में फिल्म 'पार्टनर' के साथ लोगों को हास्य, रोमांस और एक्शन का टॉप नोच मजा दिया था| जो फैन्स कॉमेडी फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं यह उनके लिए एक बेहतरीन तौफा साबित हुई थी| डेविड धवन के निर्देशन में तैयार 'पार्टनर' ने शानदार रोमांटिक कहानी भी लोगों के सामने पेश की थी| सिर्फ 27 करोड़ के बजट में बनी इस कॉमेडी की ओवर डोज़ फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के आस-पास का बिजनेस अपने नाम किया था| अगर आपको पता हो यह उस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी|
4.वांटेड
'पार्टनर' की सफलता के बाद 2 साल तक सलमान खान कुछ खास नही कर पे थे| साल 2009 में फिल्म 'वांटेड' के साथ अभिनेता ने अपना धमाकेदार एक्शन किरदार फैन्स के सामने पेश किया था| प्रभुदेवा द्वारा के निर्देशन में बनी इस कहानी ने एक बार फिर सलमान को एक्शन किंग बना दिया था| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'वांटेड' में अभिनेता राजवीर शेखावत एक पुलिस वाले की दमदार भूमिका निभाते नज़र आए थे| इस कहानी ने अपने आप को सबसे अलग इसलिए किया था क्योंकि इसका कथानक मनोरंजक एक्शन, ड्रामा और रहस्य से भरपूर दिखाई दिया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस फिल्म 'वांटेड' ने अपने नाम किया था|
5.दबंग
साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दबंग' में सलमान खान का एक मस्त पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे का किरदार उस साल बच्चे-बच्चे की जुबान पर बैठ गया था| मूवी में अभिनेता की शानदार कॉमिक टाइमिंग और धांसू स्वैग ने कहानी को काफी ज्यादा मजबूत बना दिया था| अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान के किरदार ने ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन का अच्छा मिश्रण लोगों के सामने पेश किया था। सलमान ने अपने कॉमेडी वन-लाइनर्स डायलॉग के साथ चुलबुल पांडे किरदार को काफी लोकप्रिय बना दिया था| फिल्म 'दबंग' ने वैश्विक स्तर पर 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस कमाई करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे| इस मूवी ने इतनी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी कि इसके सीक्वल दबंग 2 और दबंग 3 को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था|