स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ की जोड़ी कंवर ढिल्लोन और नेहा हरसोरा ने 24वें ITA अवॉर्ड्स में अपनी रोमांटिक परफॉर्मेंस पर की खुलकर बात!

Friday, December 27, 2024 16:45 IST
By Santa Banta News Network
जैसे-जैसे हम 2025 के स्वागत के लिए तैयार हो रहे हैं, 24वें ITA अवॉर्ड्स की रात एक शानदार अनुभव होने का वादा करती नजर आ रही है। यह सेरेमनी टेलीविजन इंडस्ट्री की बड़ी उपलब्धियों को सम्मानित करेगा और नए साल की शुरुआत को सेलिब्रेशन और सफलता के जश्न से भर देगा। शानदार परफॉर्मेंस, हैरान करने वाले सरप्राइज और स्टार्स से सजी इस लाइनअप के साथ, 24वां ITA अवॉर्ड्स न्यू ईयर ईव की बेहतरीन पार्टी बनने वाला है। 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने का ये सबसे शानदार तरीका होने वाला है, जब हम इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की ग्लैम और एक्साइटमेंट के बीच नए साल का जश्न मनाएंगे।

24वें ITA अवॉर्ड्स का आयोजन टीवी और एंटरटेनमेंट का बड़ा जश्न होगा, जिसमें टीवी और बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर सितारे जैसे रूपाली गांगुली, भाविका शर्मा, नेहा हरसोरा, कंवर ढिल्लन, फहमान खान, सोनाक्षी बत्रा, अभिका मालाकार, समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, कृषाल आहूजा, अक्षित सुखीजा, अदिति त्रिपाठी और अन्य, ने अपने शानदार आउटफिट्स के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। बॉलीवुड के बड़े स्टार्स जैसे राजकुमार राव, तापसी पन्नू, और रवीना टंडन ने अपनी स्टार पावर और मौजूदगी से शाम में और भी ग्लैमर भर दिया।

कंवर ढिल्लन (सचिन) और नेहा हरसोरा (साईली) ने उड़ने की आशा शो से "कोई इतना खूबसूरत" और "लाल पीली आंखियां" गानों पर जो डांस किया, वो दर्शकों के लिए एक यादगार लम्हा बन गया। उनकी शानदार केमिस्ट्री और दिलकश परफॉर्मेंस ने स्टेज पर आग लगा दी। कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा, जो अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, अब दर्शकों के बीच घर-घर में पॉपुलर हो गए हैं। उड़ने की आशा शो ने TRP चार्ट्स पर अच्छा परफॉर्म किया है। उनका दिल जीतने वाला डांस परफॉर्मेंस उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा था, जिन्होंने उन्हें इन प्यारे किरदारों के जरिए ढेर सारी सराहना और प्यार दिया है। जैसा कि आप इंतजार कर रहे हैं, हम भी इस खूबसूरत जोड़ी की शानदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की नेहा हरसोरा उर्फ साइली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा: "ऐसा लग रहा है जैसे सपना सच हो गया हो। बचपन में मैं नए साल का जश्न मनाते हुए ITA अवॉर्ड्स को बड़े उत्साह से देखती थी और अब खुद इन सेरेमनी का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय अनुभव है। ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करना एक गर्व की बात है। कंवर ढिल्लोन उर्फ ​​सचिन और मुझे दो शानदार गानों 'खूबसूरत' और 'लाल पीली अंखियां' पर प्रस्तुति देने का मौका मिला। हमने रिहर्सल के दौरान बहुत मेहनत की और मुझे यकीन है कि आखिरी परफॉर्मेंस दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। मैं इन खास पलों को देखने के लिए सभी का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ!"

कंवर ढिल्लोन, जो स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में सचिन का किरदार निभा रहे हैं, ने 24वें आईटीए अवॉर्ड्स में अपनी प्रस्तुति पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा: "24वें आईटीए अवॉर्ड्स का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव रहा है। यह मेरी पहली बार है जब मैं इन प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में प्रदर्शन कर रहा हूँ, और मैं इससे बहुत उत्साहित हूँ। नेहा हरसोरा, जो साइली का रोल निभाती हैं, और मैंने साथ मिलकर 'खूबसूरत' और 'लाल पीली अंखियां' गानों पर परफॉर्मेंस दी, और यह सच में बहुत मजेदार था। हमने कई दिनों तक रिहर्सल की थी ताकि हम अपनी पूरी मेहनत दिखा सकें, और हमें उम्मीद है कि हमारी कोशिश सफल होंगे। मैं दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ—यह एक शानदार अनुभव होगा, और मुझे यकीन है कि वे इसे बहुत पसंद करेंगे!"

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स 31 दिसंबर, 2024 को शाम 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाएंगे।
कशिका कपूर की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लव यू फादर' का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग 'पार्टी' हुआ रिलीज!

कशिका कपूर ने साल के अंत में अपने सभी फैंस को दिया तोहफा, उनकी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लव यू फादर" का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग "पार्टी" का लिरिकल

Friday, December 27, 2024
सिंग्गा ने किया अपना नया गाना "हामी भरदे" किसी खास को डेडिकेट, जानें गायक का क्या कहना है इसके बारे में!

पंजाबी म्यूजिक सेंसशन सिंग्गा ने फिर से कमाल कर दिया है! उनके नवीनतम ट्रैक "हामी भरदे" के रिलीज़ होते ही इसने फैंस को रोमांटिक सफर पर ले जाया

Friday, December 27, 2024
59 के हुए सलमान खान: 5 फ़िल्में जो 'भाईजान' को बनाती हैं कॉमेडी और एक्शन का किंग!

हिंदी सिनेमा के 'भाईजान' यानि सलमान खान अपने डेब्यू के 30 साल पुरे के बाद, आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं| अभिनेता आज अपना

Friday, December 27, 2024
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में अपने घर पर क्यों किया सुसाइड!

हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोश्ल मीडिया के उपर सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली जम्मू-कश्मीर की एक

Friday, December 27, 2024
'बेबी जॉन' डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भेड़िया से काफी आगे निकला बिजनेस!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन काफी समय बाद फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं| आज हम बात करने वाले हैं इसके डे 1 बॉक्स

Thursday, December 26, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT