Saturday, December 28, 2024 16:07 IST
By Santa Banta News Network
2025 की शुरुआत के साथ ही 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) का भी शानदार आयोजन हुआ। यह एक शानदार सेलिब्रेशन था, जिसमें टेलीविजन के बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित किया गया। सितारों से सजी शाम में ग्लैमर और चमक-धमक थी, जिसमें टेलीविजन, फिल्म और OTT प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी मशहूर शख्सियतें शामिल हुईं, जिसने इसे एक यादगार रात बना दिया। इस शानदार शाम में कई जानी मानी टेलीविजन हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें रूपाली गांगुली, भाविका शर्मा, आलिशा परवीन, शिवम खजूरिया, फहमान खान, सोनाक्षी बत्रा, रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, कन्वार ढिल्लों, नेहा हरसोरा, अभिका मलाकार, कृषाल आहुजा, गशमीर महाजनी, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड जैसे नाम शामिल थे। बॉलीवुड सितारे राजकुमार राव, तापसी पन्नू और रवीना टंडन ने भी रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, अपने सिनेमाई आकर्षण से शाम की शान बढ़ाई। नए साल की शुरुआत इससे बेहतर तरीके से क्या हो सकती थी, जब आपके पसंदीदा स्टार्स स्टाइल में चमकते हुए सभी को दीवाना कर दें!
24वें ITA अवार्ड्स को टेलीविजन इंडस्ट्री में बेहतरीन काम को सराहा जाता है, जो मनोरंजन की दुनिया को बनाने वाली क्रिएटिव, टैलेंट और जुनून को दिखाता है। इस तरह से 24वें ITA अवॉर्ड्स का रेड कार्पेट वाकई शानदार था। बॉलीवुड के सितारे राजकुमार राव, तापसी पन्नू और रवीना टंडन ने शानदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जो इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आए। राजकुमार राव ब्लू रंग के आउटफिट में कमाल के लगे, जबकि तापसी पन्नू मेटालिक ड्रेस में नजर आईं, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। रवीना टंडन ने अपनी डैजलिंग, ग्लिटरिंग और शिमरिंग आउटफिट में सबका दिल जीत रही थी। उनकी मौजूदगी ने शाम को और भी खूबसूरत बना दिया, और इससे यह तय है कि 24वें ITA अवॉर्ड्स सालों तक याद रहने वाला है।
24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स 31 दिसंबर, 2024 को शाम 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाएंगे।