स्टार प्लस पर आज रात 7:30 बजे, 24वें ITA अवॉर्ड्स में बिखरेगा जबरदस्त मनोरंजन!

Tuesday, December 31, 2024 15:17 IST
By Santa Banta News Network
आज रात तैयार हो जाइए एक धमाकेदार और ग्लैमरस इवनिंग के लिए, क्योंकि आ रहा है 24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स! इस बार के अवॉर्ड्स में देखने को मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट, शानदार परफॉर्मेंस और टीवी की दुनिया के टॉप स्टार्स का जलवा। तो चलिए, इंडियन टेलीविज़न की जबरदस्त कामयाबियों को साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं!

रेड कार्पेट पर आज रात सितारों का जलवा छाया रहा। रूपाली गांगुली, भाविका शर्मा, अलीशा परवीन, शिवम खजुरिया, फहमान खान, सोनाक्षी बत्रा, रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, कंवर ढिल्लों, नेहा हरसोरा, अभिका मलाकर, कृषाल आहुजा, गश्मीर महाजनी, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ जैसे कई बड़े नाम नजर आए। बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स, राजकुमार राव और तापसी पन्नू, ने अपनी मौजूदगी से रात में चार चांद लगा दिए। उनका जलवा इस इवेंट को और भी खास बना गया।

24वें ITA अवॉर्ड्स का मंच शानदार परफॉर्मेंस से चमक उठेगा। हिबा नवाब (झनक), नताशा भारद्वाज और निया शर्मा का कैबरे एक्ट इस रात को यादगार बना देगा। भविका शर्मा (सावी), नील भट्ट, गश्मीर महाजनी और प्रणाली राठौड़ का शानदार बॉलीवुड एक्ट सबका दिल जीत लेगा। वहीं, रूपाली गांगुली (अनुपमा), सिद्धार्थ निगम और सुमेध मुद्गलकर का "त्योहार के रंग" परफॉर्मेंस मंच पर त्योहारों की खुशियां ले आएगा।

नए साल की इस शाम में रोमांस का तड़का लगाने आ रहे हैं कंवर ढिल्लों (सचिन) और नेहा हर्सोरा (साइली), समृद्धि शुक्ला (अभीरा) और रोहित पुरोहित (अर्जुन), फहमान खान (रणबीर) और सोनाक्षी बत्रा (मेघला)। इनके दिल छू लेने वाले रोमांटिक परफॉर्मेंस इस रात को और खास बना देंगे।

शाम की सबसे खास परफॉर्मेंस में से एक होगी लेजेंड्स जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि को दिया गया एक शानदार ट्रिब्यूट। कृषाल आहूजा (अनिरुद्ध) और शिवांगी जोशी "हीरो एक्ट" के जरिए इन आइकॉनिक स्टार्स को खास अंदाज में श्रद्धांजलि देंगे। क्लासिक फिल्म हीरो के 40 साल पूरे होने पर यह परफॉर्मेंस दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाएगी।

नए साल की शाम को खास और मजेदार बनाएंगे कृष्णा अभिषेक और परितोष त्रिपाठी, जो अपनी हंसी-ठहाकों से सबको खूब हंसाएंगे। वहीं, दर्शकों के फेवरेट गौरव खन्ना (अनुज) अपने होस्टिंग से पूरे इवेंट का माहौल बनाए रखेंगे। इस रात में जितना टैलेंट और एंटरटेनमेंट है, वो 24वें ITA अवॉर्ड्स को सालों तक याद रखने लायक बना देगा!

24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स आज रात 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
करीना कपूर का ग्रीक गेटअवे वायरल: छुट्टियों में 'लुंगी डांस' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, इस बार रेड कार्पेट पर

Saturday, July 19, 2025
क्या राघव चड्ढा को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए? परिणीति चोपड़ा के मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर मचाई तबाही!

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक अप्रत्याशित सवाल

Saturday, July 19, 2025
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना शामिल; एक पुलिसवाले और अन्विता के खामोश प्रेमी की भूमिका निभाएंगे!

सोनी सब का आगामी पारिवारिक ड्रामा 'इत्ती सी खुशी' अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर के

Saturday, July 19, 2025
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025
ओटीटी रिलीज़ से पहले टीवी पर प्रीमियर के साथ 'कंगुवा' की महाकाव्य दुनिया देखने के लिए तैयार रहिये!

कंगुवा की शानदार दुनिया में कदम रखिए - पुनर्जन्म, बदले और सच्ची भावनाओं की एक गाथा - जहाँ आदिवासी कबीले, निडर

Friday, July 18, 2025