रेड कार्पेट पर आज रात सितारों का जलवा छाया रहा। रूपाली गांगुली, भाविका शर्मा, अलीशा परवीन, शिवम खजुरिया, फहमान खान, सोनाक्षी बत्रा, रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, कंवर ढिल्लों, नेहा हरसोरा, अभिका मलाकर, कृषाल आहुजा, गश्मीर महाजनी, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ जैसे कई बड़े नाम नजर आए। बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स, राजकुमार राव और तापसी पन्नू, ने अपनी मौजूदगी से रात में चार चांद लगा दिए। उनका जलवा इस इवेंट को और भी खास बना गया।
24वें ITA अवॉर्ड्स का मंच शानदार परफॉर्मेंस से चमक उठेगा। हिबा नवाब (झनक), नताशा भारद्वाज और निया शर्मा का कैबरे एक्ट इस रात को यादगार बना देगा। भविका शर्मा (सावी), नील भट्ट, गश्मीर महाजनी और प्रणाली राठौड़ का शानदार बॉलीवुड एक्ट सबका दिल जीत लेगा। वहीं, रूपाली गांगुली (अनुपमा), सिद्धार्थ निगम और सुमेध मुद्गलकर का "त्योहार के रंग" परफॉर्मेंस मंच पर त्योहारों की खुशियां ले आएगा।
नए साल की इस शाम में रोमांस का तड़का लगाने आ रहे हैं कंवर ढिल्लों (सचिन) और नेहा हर्सोरा (साइली), समृद्धि शुक्ला (अभीरा) और रोहित पुरोहित (अर्जुन), फहमान खान (रणबीर) और सोनाक्षी बत्रा (मेघला)। इनके दिल छू लेने वाले रोमांटिक परफॉर्मेंस इस रात को और खास बना देंगे।
शाम की सबसे खास परफॉर्मेंस में से एक होगी लेजेंड्स जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि को दिया गया एक शानदार ट्रिब्यूट। कृषाल आहूजा (अनिरुद्ध) और शिवांगी जोशी "हीरो एक्ट" के जरिए इन आइकॉनिक स्टार्स को खास अंदाज में श्रद्धांजलि देंगे। क्लासिक फिल्म हीरो के 40 साल पूरे होने पर यह परफॉर्मेंस दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाएगी।
नए साल की शाम को खास और मजेदार बनाएंगे कृष्णा अभिषेक और परितोष त्रिपाठी, जो अपनी हंसी-ठहाकों से सबको खूब हंसाएंगे। वहीं, दर्शकों के फेवरेट गौरव खन्ना (अनुज) अपने होस्टिंग से पूरे इवेंट का माहौल बनाए रखेंगे। इस रात में जितना टैलेंट और एंटरटेनमेंट है, वो 24वें ITA अवॉर्ड्स को सालों तक याद रखने लायक बना देगा!
24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स आज रात 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।