Bollywood News


मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!
कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैडॉक फिल्म्स इससे पहले तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट मूवी के द्वारा दर्शकों को अपने प्रोजेक्ट्स का दीवाना बना चुके हैं| 2025 से 2028 तक के इस न्यू लाइनअप के साथ मैडॉक फिल्म्स अलग-अलग तरह का मजेदार कंटेंट दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है|

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस की यह घोषणा कॉमेडी, रोमांच, ड्रामा, क्राइम, होर्र और रोमांटिक प्रोजेक्ट्स के होने का वादा करती है| हम आपके सामने पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिससे की आपको हर एक फिल्म की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके|

साल 2025 की फिल्म:
थामा: मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स इस साल की दिवाली पर 'थामा' मूवी के साथ अपने सफ़र को स्टार्ट करने वाला है|

शक्ति शालिनी: यह फिल्म इस साल 31 दिसंबर को धमाकेदार तरीके से साल का समापन करने के लिए रेडी है।

साल 2026 की फिल्म
भेड़िया 2: अगले साल वरुण धवन 14 अगस्त के दिन भेड़िया के सीक्वल के साथ अपनी हॉरर-कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं|

चामुंडा: गहरे रोमांच से भरी यह रहस्यमय कहानी 4 दिसंबर के दिन दर्शकों को आकर्षित करने की तैयारी में है|

साल 2027 की फिल्म
स्त्री 3: हॉरर यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था| राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फ्रैंचाइज़ का तीसरा पार्ट 13 अगस्त 2027 को लोगों के सामने पेश किया जाएगा|

महा मुंज्या: शर्वरी वाघ स्टारर फिल्म मुंज्या के हॉरर-कॉमेडी की ओवर डोज़ सीक्वल महा मुंज्या को 24 दिसंबर 2027 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाने वाला है|

साल 2028 की फिल्म
पहला महायुद्ध: इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स को 11 अगस्त, 2028 के दिन सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा|

दूसरा महायुद्ध: इसी फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अक्टूबर, 2028 को मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स रिलीज़ करने के साथ ही अपने शानदार लाइनअप का समापन करने जा रहा है|

End of content

No more pages to load