आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैडॉक फिल्म्स इससे पहले तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट मूवी के द्वारा दर्शकों को अपने प्रोजेक्ट्स का दीवाना बना चुके हैं| 2025 से 2028 तक के इस न्यू लाइनअप के साथ मैडॉक फिल्म्स अलग-अलग तरह का मजेदार कंटेंट दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है|
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस की यह घोषणा कॉमेडी, रोमांच, ड्रामा, क्राइम, होर्र और रोमांटिक प्रोजेक्ट्स के होने का वादा करती है| हम आपके सामने पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिससे की आपको हर एक फिल्म की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके|
साल 2025 की फिल्म:
थामा: मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स इस साल की दिवाली पर 'थामा' मूवी के साथ अपने सफ़र को स्टार्ट करने वाला है|
शक्ति शालिनी: यह फिल्म इस साल 31 दिसंबर को धमाकेदार तरीके से साल का समापन करने के लिए रेडी है।
साल 2026 की फिल्म
भेड़िया 2: अगले साल वरुण धवन 14 अगस्त के दिन भेड़िया के सीक्वल के साथ अपनी हॉरर-कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं|
चामुंडा: गहरे रोमांच से भरी यह रहस्यमय कहानी 4 दिसंबर के दिन दर्शकों को आकर्षित करने की तैयारी में है|
साल 2027 की फिल्म
स्त्री 3: हॉरर यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था| राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फ्रैंचाइज़ का तीसरा पार्ट 13 अगस्त 2027 को लोगों के सामने पेश किया जाएगा|
महा मुंज्या: शर्वरी वाघ स्टारर फिल्म मुंज्या के हॉरर-कॉमेडी की ओवर डोज़ सीक्वल महा मुंज्या को 24 दिसंबर 2027 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाने वाला है|
साल 2028 की फिल्म
पहला महायुद्ध: इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स को 11 अगस्त, 2028 के दिन सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा|
दूसरा महायुद्ध: इसी फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अक्टूबर, 2028 को मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स रिलीज़ करने के साथ ही अपने शानदार लाइनअप का समापन करने जा रहा है|