आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'गेम चेंजर' फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन 51.20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम किया है| इस मूवी के बजट और स्टार कास्ट के हिसाब से पहले दिन का यह आंकड़ा मेकर्स द्वारा काफी अच्छा माना जा रहा है| अगर बात करें फिल्म 'आरआरआर' के तेलुगु वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस मूवी ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था| जिसको अभी तक कोई भी बॉलीवुड या साउथ की फिल्म नही तोड़ पाई है|
बता दें कि 'गेम चेंजर' के तेलुगु वर्जन ने पहले दिन 42 करोड़ रुपये का कारोबार अपने नाम किया है| तमिल में इस फिल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा और हिंदी भाषा में यह कहानी सिर्फ 7 करोड़ रुपये के आस-पास का बिजनेस करने में कामयाब हो पाई है| अन्य भाषाओँ की बात करें तो कन्नड़ ने 9 लाख और मलयालम ने 2.9 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले दिन अपने नाम कर लिया है|
इससे पहले एस शंकर के निर्देशन में तैयार साल 2018 में रिलीज़ हुई रजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' ने पहले दिन तमिल वर्जन में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था| जो रिकॉर्ड अभी तक कायम है|
राम चरण फिल्म 'गेम चेंजर' में राम नंदन नाम के आईएएस अधिकारी और एक कार्यकर्ता के रूप में डबल रोल निभाया हैं। वहीँ बात करें कियारा आडवाणी तो वह राम नंदन की प्रेमिका दीपिका के किरदार में आकर्षक नज़र आई हैं| इनके अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, और श्रीकांत जैसे कलाकार भी अपने किरदारों में सटीक दिखाई दिये हैं|