विराट कर्ण अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखते हैं कि "समय के रहस्यों के खिलाफ एक निडर लड़ाई 🤩 #नागबंधम से @विराट कर्ण का राइडिंग-हाई फर्स्ट लुक जारी किया गया ❤️ यह विश्वास और साहस के बारे में है जो तालिकाओं को बदलने जा रहा है 💥"| देखिये:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'नागबंधम' मूवी का निर्देशन और लेखन कार्य अभिषेक नामा ने संभाला है| निर्माण कार्य में 'एनआईके स्टूडियोज़' और अभिषेक पिक्चर्स ने साथ में इस मजेदार प्रोजेक्ट में अपना सहयोग दिया है| मेकर्स की मानें तो वह इसी साल फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी में है|