स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' में आने वाले नए ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में एक्ट्रेस नेहा हरसोरा उर्फ साइली ने की खुलकर बात, प्रोमो हुआ जारी!

Tuesday, January 14, 2025 16:25 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से बहुत पसंद आ रहा है। कंवर ढिल्लन-- सचिन और नेहा हरसोरा -- साइली का किरदार निभा रहे हैं। शो की इमोशनल गहराई और बेहतरीन कहानी ने इसे फैन्स के बीच खास जगह दे दी है। दर्शक अब अपनी स्क्रीन से जुड़कर बैठे हैं, क्योंकि कहानी सचिन और साइली के शादी के बाद की ज़िंदगी को दिखाती है, जहां वह सामने आने वाली मुश्किलों से समझदारी से निपटते हैं। यही वजह है कि शो 'उड़ने की आशा' दर्शकों को अपनी टेलीविज़न स्क्रीन से बांधे हुए है।साथ ही अब ये शो टीआरपी चार्ट पर भी छाया हुआ है।

हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में, साइली खुद को एक खतरनाक स्थिति में पाती है, जो उसे अपने अधिकारों के लिए खड़ा होने को मजबूर करती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि एक शख्स साइली का पीछा कर रहा है, और इस पर रेणुका उसे अपनी दुकान बंद करने की सलाह देती हैं ताकि ऐसी समस्याएं फिर से न हों। साइली थोड़ी नाराज होकर कह देती है कि ये जो तंग करना और पीछा करना है, ये समाज की एक कड़वी सच्चाई है, जिसे रोज़ बहुत सी लड़कियां झेलती हैं। फिर वो ये भी बोलती है कि ये आम बात हो सकती है, लेकिन डर के आगे हार मानना इसका हल नहीं है। साइली ने अपने लिए एक ठोस कदम उठाया है और जो सही है, उसके लिए खड़ी हो गई है, और सचिन भी उसकी सोच का समर्थन करता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर रेनुका के साथ उसके रिश्तों पर कैसे पड़ता है और साइली और सचिन इस नई मुश्किल का सामना कैसे करते हैं।



स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की नेहा हरसोरा उर्फ ​साइली कहती हैं, "उड़ने की आशा के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक साइली की ताकतवर यात्रा देखेंगे, जब वह अपने फैसले पर अड़ी रहती है और स्टॉकर के डर से अपनी दुकान बंद करने से मना कर देती है। रेनुका, साइली से कहती है कि वह दुकान बंद कर दे, ताकि परिवार को होने वाली शर्मिंदगी से बचा जा सके, लेकिन साइली अपने फैसले में मजबूती से कायम रहती है। वह कहती है कि स्टॉकिंग तो अफसोस की बात है कि आम है, और डर के बजाय महिलाओं को ऐसे मामलों का सामना डटकर करना चाहिए। सचिन भी साइली के फैसले का समर्थन करता है और कहता है कि हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। यह न सिर्फ साइली की बहादुरी को दिखाता है, बल्कि महिलाओं को सामने आकर जो भी अन्याय वे झेलती हैं, उसके खिलाफ खड़ा होने का भी एक मजबूत संदेश देता है। आने वाले एपिसोड्स में जोरदार ड्रामा, दिलचस्प मोमेंट्स और सशक्त संदेश होगा। बने रहिए!"

उड़ने की आशा को 14 जनवरी को रात 9 बजे स्टार प्लस पर देखना न भूलें और इस ड्रामा का पूरा मजा लें!
डकोटा जॉनसन, क्रिस इवांस, पेड्रो पास्कल स्टारर 'मैटेरियलिस्ट्स' का न्यू रोमांचक ट्रेलर रिलीज़!

डकोटा जॉनसन, पेड्रो पास्कल और क्रिस इवांस की मैटेरियलिस्ट्स की चर्चा अपने चरम पर है, और निर्माताओं ने अब

Friday, May 23, 2025
क्या वह हत्यारी है या मास्टर मैनिपुलेटर? मोना की मनोहर कहानियां अब हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम!

भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफ़ॉर्म में से एक, हंगामा ओटीटी ने 22 मई 2025 को अपनी नवीनतम मूल

Friday, May 23, 2025
सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया' का नेक्स्ट एपिसोड महिलाओं की आत्मरक्षा पर आधारित!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भरोसेमंद और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक पलों से दिल जीत रहा

Friday, May 23, 2025
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी के बिकनी सीन पर की विवादित टिप्पणी!

वॉर 2 के बहुप्रतीक्षित टीज़र ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी

Friday, May 23, 2025
वामिका गब्बी का फुल सर्कल मोमेंट: लव आज कल में बैकग्राउंड एक्टर से लेकर भूल चूक माफ़ में लीडिंग लेडी तक!

बॉलीवुड अभिनेत्री वामिका गब्बी ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों की एक पुरानी यादों को साझा किया, जिससे

Friday, May 23, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT