अनुपमा और राही के सामने आई प्रेम के परिवार की सच्चाई! शिवम खजूरिया ने स्टार प्लस के शो में आने वाले बड़े ट्विस्ट के बारे में किया खुलासा!

Thursday, January 16, 2025 17:20 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा लोगों का दिल जीतना जारी रखे हुए है। इसकी इमोशनल कहानी, फैमिली ड्रामा और दमदार किरदार हर किसी को जोड़े रखते हैं। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो कहानी में और ज्यादा इमोशन और तड़का लेकर आएगा। दर्शक ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आगे क्या होगा।

रुपाली गांगुली ने अनुपमा के किरदार को ऐसा खास बना दिया है कि अब ये रोल उन्हीं का सिग्नेचर बन चुका है। उनकी इमोशनल और शानदार परफॉर्मेंस हमेशा दिल छू लेती है। वहीं, आद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजूरिया (प्रेम) ने शो में नई ताजगी और इमोशनल ड्रामा का तड़का लगाया है। इनकी एंट्री से कहानी और भी दिलचस्प हो गई है। इसके साथ ही राहिल आज़म (पराग), अल्का कौशल (मोती बा) और ज़लक देसाई (ख्याति) भी शो में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

शो अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में एक जबरदस्त प्रोमो रिलीज़ किया है, जो फैंस के दिलचस्पी और एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि एक चौंकाने वाला खुलासा होने वाला है, जिससे अनुपमा और राही दोनों हिल जाएंगी। प्रोमो में अनुपमा और राही कोठारी हाउस पहुंचती हैं, लेकिन वहां उन्हें कोठारी परिवार की बेरुखी और अपमान का सामना करना पड़ता है। खासकर मोती बा और पराग उनकी काफी बेइज्जती करते हैं। लेकिन अनुपमा और राही पीछे नहीं हटतीं, डटकर उनका जवाब देती हैं और अपनी बात साफ-साफ कहती हैं।



एक दमदार ट्विस्ट में, प्रेम की एंट्री होती है और उसकी असली पहचान का खुलासा सबको चौंका देता है। असल में, प्रेम पराग और ख्याति का बेटा है, जो उस कहानी के बिलकुल उलट है जो उसने अनुपमा को बताई थी कि वह अनाथ है। ये सच सुनकर अनुपमा और राही पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं। ये खुलासा उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा तूफान लेकर आता है। इससे न सिर्फ उनके और प्रेम की रिश्ते पर असर पड़ेगा, बल्कि ढेर सारे भावनात्मक उलझनें भी पैदा होंगी। अब ये खुलासा अनुपमा, राही और प्रेम के रिश्ते को कैसे बदलेगा, ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा। ये ट्विस्ट उनकी कहानी में और भी ड्रामा और इमोशनल मोड़ जोड़ देगा, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहेगी।

स्टार प्लस के शो अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा, "शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है। प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है – प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है। उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं। ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था। प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है। अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी। प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा। प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है। रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा। आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे। आगे क्या होगा, उसे जानने के लिए बने रहें!"

19 जनवरी को रात 10 बजे स्टार प्लस पर शो अनुपमा में होने वाले ड्रामा को देखिए।

राजन शाही द्वारा निर्मित, अनुपमा सोमवार से रविवार तक रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT