स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' सावी की प्रेग्नेंसी की खुशी को जानें लगने वाली है किस मुसीबत की नजर, भाविका शर्मा ने किया खुलासा!

Friday, January 17, 2025 16:15 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अब जबरदस्त मोड़ लेने वाला है। कहानी में सस्पेंस और ड्रामा इतना बढ़ जाएगा कि फैंस अपनी स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे। ये शो अपनी इमोशनल कहानी और जबरदस्त ट्विस्ट के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से इसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है। शो गुम है किसी के प्यार में में हितेश भारद्वाज (रजत), भाविका शर्मा (सावी), और अमायरा खुराना (साई) के दमदार किरदार नजर आ रहे हैं। ये शो अपनी गहरी और जटिल रिश्तों की कहानियों के जरिए दर्शकों को बांधे रखता है।

गुम है किसी के प्यार में का मौजूदा ट्रैक सावी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जहां उनके रिश्ते में नई चुनौतियां आ रही हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने एक जोरदार प्रोमो रिलीज़ किया, जो सावी और रजत की ज़िंदगी में बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है। प्रोमो में दिखाया गया है कि सावी, जो पहले ये मान चुकी थी कि शायद वो कभी मां नहीं बन पाएगी, अचानक पता चलने पर बेहद खुश हो जाती है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है। वो ये खुशखबरी रजत को बताती है और दोनों इस नए पड़ाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं।

लेकिन, ठीक जब सावी और रजत अपनी नई खुशियों में डूबे हुए थे, अचानक एक अनहोनी हो जाती है। साई की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, और इसके साथ ही घटनाओं की ऐसी कड़ी शुरू होती है जो उनकी खुशियों को बुरे सपने में बदलने की धमकी देती है। इस आपाधापी के बीच, सावी और रजत एक मुश्किल दौर से गुजरते हैं। उन्हें न सिर्फ अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा करनी है, बल्कि साई को भी इस खतरे से बचाना है। इस दिलचस्प मोड़ पर दर्शकों के लिए ये देखना रोमांचक होगा कि क्या सावी और रजत इस कठिनाई से बाहर निकल पाएंगे या नहीं।

रजत और सावी इन नई मुश्किलों का कैसे सामना करेंगे, ये देखने वाली बात होगी। क्या वो अपनी बढ़ती फैमिली के साथ इस नाजुक हालात को संभाल पाएंगे, या उनकी कहानी यहीं खत्म हो जाएगी? ये सस्पेंस दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखेगा। क्या वो इन रुकावटों को पार करके साई और अपने होने वाले बच्चे का सुरक्षित भविष्य बना पाएंगे? या हालात उनके हाथ से निकल जाएंगे? जानने के लिए शो के अगले एपिसोड्स जरूर देखें!

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में की सावी यानी भविका शर्मा ने बताया, "आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेगी, जो सावी और रजत की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख देगी। सावी, जिसने पहले ही मान लिया था कि वो कभी मां बनने की खुशी नहीं महसूस कर पाएगी, अब ये जानकर खुशियों से झूम उठी है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है। सावी खुशी से झूमते हुए रजत को ये बड़ी खबर बताती है कि वो मां बनने वाली है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। सावी जैसे ही रजत के साथ अपनी मां बनने की खुशी शेयर करती है, उनकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने को तैयार है। साई की जिंदगी खतरे में है, जो उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने के साथ-साथ हालात को और भी उलझा देता है। आने वाले एपिसोड्स में सावी और रजत की जिंदगी में सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। हालात इतने उलझे हुए हैं कि दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी इन अनचाहे मुश्किलों से कैसे निपटती है और अपनी जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है।"

तो तैयार हो जाइए 19 जनवरी रात 8 बजे स्टार प्लस पर 'गुम है किसी के प्यार में' के इन दिलचस्प ट्विस्ट को देखने के लिए। राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन द्वारा प्रोड्यूस किया गया ये शो हर सोमवार से रविवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT