'गुम है किसी के प्यार में' में रुतुराज बने सनम जौहर, दिग्गज अभिनेत्री रेखा संग एक ही फ्रेम में आने पर जताई खुशी!

Monday, February 03, 2025 16:09 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक नए चैप्टर के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। आने वाले एपिसोड्स में इमोशंस, सस्पेंस और पैशन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। कहानी अब और ज्यादा गहरी होने वाली है, जहां प्यार, बलिदान और अधूरे ख्वाबों की कसक दर्शकों को अपने साथ बांधे रखेगी।

'गुम है किसी के प्यार में' के नए अध्याय का आगाज़ एक बेहद खास अंदाज में हुआ है, और इसे और भी ग्रैंड बनाने के लिए खुद रेखा जी ने शो के प्रोमो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अपनी बेमिसाल खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए मशहूर रेखा जी की जादुई आवाज़ इस नए सफर की शुरुआत कराती है, जिससे कहानी में और गहराई जुड़ जाती है। इस बार शो में नई कास्ट देखने को मिलेगी—वैभवी हंकारे (तेजस्विनी), सनम जौहर (रुतुराज), और परम सिंह (नील)। प्रोमो में रुतुराज को एक रॉकस्टार के रूप में दिखाया गया है, जो मंच पर परफॉर्म कर रहा है, जबकि तेजस्विनी उसे मंत्रमुग्ध होकर देख रही है। उनकी कहानी में इमोशंस, रोमांस और कई अनकही भावनाएं छिपी हैं, जो दर्शकों को एक नए सफर पर ले जाने वाली हैं।

रेखा जी की दिल को छू लेने वाली आवाज़ इस नए सफर की शुरुआत करती है, जहां एक ऐसी कहानी खुलने वाली है जो प्यार, तड़प और अधूरे एहसासों से भरी हुई है। उनकी जादुई आवाज़ जैसे ही गूंजती है, दर्शकों को एक ऐसे इमोशनल सफर पर ले जाती है, जहां दिल की ख्वाहिशें और तक़दीर के फैसले टकराते नजर आते हैं।प्रोमो में तेजस्विनी की उलझन झलकती है—एक ऐसा रिश्ता जिसे उसने मजबूरी में अपनाया, लेकिन उसमें प्यार की कोई जगह नहीं। नील के साथ उसकी शादी एक समझौता बन चुकी है, जबकि उसके दिल में अब भी रुतुराज की यादें जिंदा हैं। वही रुतुराज, जिसने कभी अपने करियर को उसकी मोहब्बत से ऊपर रखा था, अब अचानक उसकी जिंदगी में लौट आया है।

'गुम है किसी के प्यार में' का नया प्रोमो एक ऐसी कहानी लेकर आया है जो दिलों को छू लेने वाली है। तेजस्विनी की जिंदगी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां उसका दिल और उसकी तक़दीर दो अलग राहों पर हैं। नील उसे एक नया मौका देना चाहता है, एक नई शुरुआत का दरवाजा खोलना चाहता है, लेकिन तेजस्विनी के दिल में अब भी रुतुराज की यादें बसी हुई हैं। वो एक ऐसे रिश्ते में कैद है जिसमें प्यार की कोई जगह नहीं, एक ऐसी शादी जो उसके लिए एक मजबूरी से ज्यादा कुछ नहीं रही। लेकिन उसकी सबसे बड़ी तकलीफ ये है कि उसके सामने हर पल वो प्यार है जो कभी उसका हो ही नहीं सका।

'गुम है किसी के प्यार में' के नए सफर के साथ एक नया सितारा चमकने को तैयार है। सनम जौहर, जो इस शो के जरिए अपना टेलीविजन डेब्यू कर रहे हैं, रुतुराज के किरदार में नजर आएंगे—एक रॉकस्टार, जिसकी कहानी प्यार और अधूरे अरमानों से भरी हुई है। उनके साथ वैभवी हंकारे (तेजस्विनी) और परम सिंह (नील) भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। नई कास्ट और रोमांचक मोड़ के साथ, दर्शकों को एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जहां इमोशंस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगेगा। सनम जौहर की एंट्री इस शो में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगी, और उनका डेब्यू परफॉर्मेंस पहले ही सीन से दर्शकों को बांधने के लिए तैयार है!

सनम जौहर के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनना न सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि उनके लिए ये और भी खास बन गया जब रेखा जी ने उनके किरदार को इंट्रोड्यूस किया। अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए सनम ने कहा, "मैं अब तक यकीन नहीं कर पा रहा कि मुझे आइकॉनिक रेखा जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का सम्मान मिला। भले ही हमने अपने सीक्वेंस अलग-अलग शूट किए, लेकिन ये जानकर ही सुकून मिलता है कि मैं उनके साथ एक ही फ्रेम में था। रेखा जी एलीगेंस, ग्रेस और टैलेंट की मिसाल हैं। मैं 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, खासकर क्योंकि यह मेरा टेलीविजन डेब्यू है। जिस तरह रेखा जी ने प्रोमो में मेरे किरदार को इंट्रोड्यूस किया, वो मेरे लिए जिंदगीभर की याद बन गई है। जब भी मैं उन्हें प्रोमो में देखता हूं, उनकी मौजूदगी से मंत्रमुग्ध हो जाता हूं। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है, और मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगा।"

इस नए सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए! 'गुम है किसी के प्यार में' की नई कहानी आज से शुरू हो रही है। देखिए ये इमोशनल और रोमांचक सफर आज से हर रात 8 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर!
मोतियों से बनी वाइट ट्रांसपेरेंट बिकिनी में कंगना शर्मा ने सोशल मीडिया को किया पानी पानी!

हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से डेब्यू करने वाली हॉट अदाकारा कंगना शर्मा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज़

Thursday, May 08, 2025
पंजाब की कैटरीना कैफ: शहनाज़ गिल, फातिमा सना शेख और करण वीर मेहरा के साथ न्यू प्रोजेक्ट के लिए तैयार!

'बिग बॉस 13' में अपनी धमाकेदार भूमिका के लिए मशहूर हुई युवा अभिनेत्री शहनाज़ गिल की एक तस्वीर हाल ही में काफी

Thursday, May 08, 2025
बीच पर मस्ती करती अलाया एफ के सेक्सी स्टनिंग अवतार ने सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

हिंदी सिनेमा की युवा अदाकारा अलाया एफ सोशल मीडिया पर हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं| अभिनेत्री का हॉट एंड

Thursday, May 08, 2025
काफी सर्जरी करने के बाद सिंगर पवनदीप राजन की हालत पहले से ठीक!

अगर आपको पता हो कुछ दिनों पहले सिंगर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हुआ था| जिसकी खबर इंटरनेट पर आते ही फैन्स में

Thursday, May 08, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!

कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब

Thursday, May 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT