परम सिंह उर्फ नील ने जताई अभिनेत्री रेखा की मौजूदगी पर खुशी, कहा ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया सफर होगा इमोशंस और ड्रामा से भरपूर!

Thursday, February 06, 2025 15:32 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में ने एक बार फिर नई कहानी, जबरदस्त इमोशन्स और दमदार ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधने की तैयारी कर ली है। हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो ने धमाका मचा दिया है, खासकर क्योंकि इसमें दिग्गज अदाकारा रेखा नज़र आई हैं। उनकी जादुई आवाज़ में बयां की गई कहानी ने शो की नई शुरुआत को और भी खास बना दिया है। रेखा की खूबसूरत अंदाज़ में सुनाई गई ये दास्तान तेजस्विनी की कहानी है, जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच उलझी हुई है। प्यार, त्याग और खुद को फिर से तलाशने की इस जर्नी में नए ट्विस्ट और इमोशन्स भरपूर होंगे। इस प्रोमो के साथ ही शो में नए चेहरे वैभवी हंकारे (तेजस्विनी), सनम जौहर (रुतुराज) और परम सिंह (नील) का नाम शामिल है।

प्रोमो में रेखा की दिल छू लेने वाली आवाज़ तेजस्विनी की उलझनों को बखूबी बयां करती है—एक ऐसे रिश्ते में बंधी जहां प्यार नहीं है, लेकिन दिल अब भी अपने पहले प्यार रुतुराज के लिए धड़कता है। तेजस्विनी नील के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रही है, मगर जब रुतुराज दोबारा उसकी जिंदगी में लौटता है, तो उसके एहसास फिर से जाग उठते हैं। शो की कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है जहां अधूरी मोहब्बत, बीते रिश्तों की कसक और दिल में उठते सवालों की जद्दोजहद दर्शकों को एक गहरी भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी।

परम सिंह इस बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नील का रोल निभा रहे हैं, जो पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट है। अब तक के उनके किरदारों से हटकर, नील का कैरेक्टर इस बार कुछ नया और अलग लेकर आ रहा है। वो एक सीधा-सादा, फैमिली से जुड़ा इंसान है, जिसके लिए प्यार बहुत गहरा है, लेकिन उसकी शर्मीलापन उसके आड़े आ जाती है। लड़कियों से खुलकर बात करना भी उसके लिए किसी टास्क से कम नहीं! ‘मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव’ के बाद परम सिंह की स्टार प्लस पर वापसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। इस बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी प्यार, दर्द और इमोशन्स का तड़का लगाने वाली है। नील, तेजस्विनी और रुतुराज की उलझी मोहब्बत, अधूरी ख्वाहिशें और दिल के टकराव इस कहानी को और मजेदार बना देंगे। तो बस तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार रिश्तों की ये उलझन दिलों को छू जाने वाली है।

परम सिंह, जो स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में में नील का किरदार निभा रहे हैं, ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, "जब मुझे पता चला कि हमारे शो के प्रोमो में रेखा जी की आवाज़ और मौजूदगी होगी, तो मैं सच में बहुत खुश हुआ। उनकी आवाज़ और उनका अंदाज हमेशा से आइकॉनिक रहा है, और उन्हें हमारी कहानी सुनाते हुए देखना किसी सपने के सच होने जैसा लगता है।"

परम ने आगे कहा, "3.5 साल के ब्रेक के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी गुम है किसी के प्यार में के जरिए हो रही है, और मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं। मेरा किरदार नील अब तक के मेरे सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है। वो एक शर्मीला और शांत स्वभाव का इंसान है, जो पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट है। प्यार को लेकर उसकी अपनी एक खास सोच है, जो उसे सबसे अलग बनाती है। इस रोल को निभाना मेरे लिए एक नया चैलेंज और एक्साइटिंग एक्सपीरियंस रहा है।"

उन्होंने शो की कहानी पर भी बात करते हुए कहा, "तेजस्विनी, रुतुराज और नील के बीच के इमोशन्स और रिश्तों की उलझन दर्शकों के लिए एक नए सफर की शुरुआत होगी। इस शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं, और खासतौर पर इसलिए कि मुझे रेखा जी जैसी दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वह सच में अपनी कला की मास्टर हैं। तो बस, बने रहिए हमारे साथ!"

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में की इस नई कहानी का हिस्सा बनें!
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक रिलीज़, फैन्स में दिखा उत्साह!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से फैन्स को दीवाना बना लिया था| अभिनेता ने

Tuesday, July 01, 2025
मालिक ट्रेलर: राजकुमार राव का अब तक का सबसे दमदार लुक, एक दमदार एक्शन ड्रामा!

टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर मालिक का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, यह एक धमाकेदार

Tuesday, July 01, 2025
सरज़मीन फर्स्ट लुक: काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान का खतरनाक पोस्टर रिलीज़!

जियो हॉटस्टार ने अपनी बहुप्रतीक्षित देशभक्ति ड्रामा 'सरज़मीन' का पहला लुक जारी कर दिया है और यह पहले से ही

Tuesday, July 01, 2025
ओमंग कुमार की रोमांटिक ड्रामा - 'सिला' के मोशन पोस्टर में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब की शानदार केमिस्ट्री!

जी स्टूडियोज, ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट ने इनोवेशन इंडिया के साथ मिलकर अपनी आगामी रोमांटिक

Tuesday, July 01, 2025
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में वापसी की: फ्रैंचाइज़ तिकड़ी फिर से साथ आई!

बॉलीवुड कॉमेडी प्रशंसकों के लिए एक बड़ी अपडेट में, परेश रावल ने आधिकारिक तौर पर बहुप्रतीक्षित 'हेरा फेरी 3' में अपनी

Tuesday, July 01, 2025