लाइव एडवेंचर में दिखी अभीरा-अरमान और सचिन-साइली की जोड़ी ने "जादू तेरी नज़र" के मिस्टिकल गेम में लिया हिस्सा!

Tuesday, February 18, 2025 16:26 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया और रोमांचक लेकर आ रहा है। इस बार चैनल ने "जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम" नाम के सुपरनैचुरल शो से सभी को चौंकाने की तैयारी कर ली है। शो की झलक देने के लिए एक खास इवेंट रखा गया, जहां लोगों को डायन की रहस्यमयी दुनिया को करीब से देखने और महसूस करने का मौका मिला। ये शो डर, रोमांच और रहस्य से भरपूर होने वाला है, जो दर्शकों को एक अलग ही जादुई सफर पर ले जाएगा।

"जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम" के इमर्सिव इवेंट में जबरदस्त स्टार कास्ट देखने को मिली। शो के लीड एक्टर्स ज़ैन इबाद खान और खुशी दुबे, जो विहान और गौरी का किरदार निभा रहे हैं, इस खास मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा, टीवी की कुछ सबसे पसंदीदा जोड़ियां भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से समृद्धि शुक्ला (अभीरा) और रोहित पुरोहित (अरमान), वहीं "उड़ने की आशा" से कंवर ढिल्लों (सचिन) और नेहा हरसोरा (साइली) भी इवेंट में नजर आए।

"जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम" के इवेंट में ऐसा एडवेंचर देखने को मिला, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। अटेंडीज़ को एक सरप्राइज़ लोकेशन पर ले जाया गया, जहां एंट्री पर ही गार्ड्स ने उनका स्वागत किया और फिर शुरू हुआ एक रहस्यमयी सफर। इस इवेंट में लोगों को एक खास टास्क दिया गया, डायन को हराने का! लेकिन ये इतना आसान नहीं था। जंगलों में डायनों से बचते हुए, रहस्यमयी दरवाजों के पीछे छिपे खतरनाक क्रिएचर्स से सामना करते हुए, खजाने और क्लू ढूंढते हुए, आखिर में अपने पार्टनर को बुरी शक्तियों से छुड़ाना था। इस पूरे सफर में शो के लीड एक्टर्स ज़ैन इबाद खान और खुशी दुबे भी शामिल हुए और उन्होंने इसे और मज़ेदार बना दिया। फुल मून नाइट पर हुए इस इवेंट ने वेलेंटाइन का मज़ा डबल कर दिया!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभीरा-अरमान और सचिन-सैली ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और शो के लीड एक्टर्स को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित, जो ऑन-स्क्रीन अभीरा और अरमान की जोड़ी के लिए फेमस हैं, इस एडवेंचर का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड थे। समृद्धि ने बताया कि इस सफर में मज़ा तो खूब आया, लेकिन चैलेंज भी कम नहीं थे। सबसे मुश्किल टास्क था कुएं से निकलती डायन को हराने के लिए तीर-कमान चलाना! पूरे गेम में हर स्टेप पर दिमाग और हिम्मत दोनों की अग्निपरीक्षा हुई। जगह-जगह भूतिया सरप्राइज़ थे, भूलभुलैया में हर मोड़ पर कुछ ना कुछ नया और डरावना इंतजार कर रहा था। समृद्धि का कहना था कि ये गेम पूरी तरह थ्रिलिंग था! हर ट्विस्ट और टर्न ने मज़ा और भी बढ़ा दिया, और पूरे टाइम दिल की धड़कन तेज़ बनी रही!

रोहित पुरोहित, यानी हमारे अरमान, ने भी अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने बताया कि समृद्धि शुक्ला (अभीरा) के साथ ये एडवेंचर खेलना, और ज़ैन इबाद खान (विहान) के गाइडेंस में आगे बढ़ना, डरावना भी था और मज़ेदार भी। रोहित ने इस गेम के यूनिक कॉन्सेप्ट की तारीफ की और कहा कि इसने पूरे इवेंट में अलग ही एक्साइटमेंट जोड़ दी। हर स्टेप पर कुछ नया और सरप्राइज़िंग था, जिसने इसे एक अनोखा और यादगार एक्सपीरियंस बना दिया!

कंवर ढिल्लों, जो "उड़ने की आशा" में सचिन का किरदार निभा रहे हैं, ने भी नेहा हरसोरा (साइली) के साथ इस एडवेंचर गेम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को थ्रिलिंग बताया, जहां हर टास्क डरावना तो था ही, लेकिन उतना ही मज़ेदार भी! कंवर ने कहा कि ये पूरा सफर ऐसा था कि हर स्टेप पर एक्साइटमेंट और बढ़ती गई। भूतिया सरप्राइज़, चैलेंजिंग टास्क और मज़ेदार एक्टिविटीज ने इस इवेंट को और भी जबरदस्त बना दिया। आखिर में ये डर और मस्ती का परफेक्ट मिक्स बनकर एक यादगार एक्सपीरियंस दे गया!

"जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम" एक ऐसी कहानी है जो विहान और गौरी को एक रहस्यमयी और जादुई सफर पर लेकर जाती है। जहां हर मोड़ पर नए राज, तंत्र-मंत्र और अनदेखी ताकतें उनका इंतजार कर रही हैं। इस शो में सस्पेंस, जादू और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट भर-भर के होंगे, जो दर्शकों को हर एपिसोड में चौंकाने और जोड़कर रखने का काम करेंगे।

इवेंट के दौरान स्टार प्लस ने एक नया मोबाइल गेमिंग ऐप भी लॉन्च किया – "जादू तेरी नज़र – दयान स्लेयर (जेटीएन - दयान स्लेयर)"। ये ऐप फैंस को डायनों और सुपरनैचुरल दुनिया का खुद एक्सपीरियंस लेने का मौका देगा। अब दर्शक सिर्फ शो देखने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि खुद इस रहस्यमयी सफर का हिस्सा बन पाएंगे और डायनों से भिड़ने का रोमांच महसूस कर सकेंगे!

तैयार हो जाइए "जादू तेरी नज़र - डायन का मौसम" के लिए, जो लेकर आ रहा है 200 एपिसोड्स का जबरदस्त सुपरनैचुरल सफर। 18 फरवरी से, हर रात 8:15 बजे, सोमवार से रविवार, सिर्फ स्टार प्लस पर देखिए डर, सस्पेंस और जादू से भरी ये अनोखी कहानी!
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT