बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

Friday, April 11, 2025 16:29 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा है। एकता और साथ मिलकर त्योहार मनाने की सोच को आगे बढ़ाते हुए चैनल हर खास मौके पर दर्शकों को जोड़ता आया है। इस बार बैसाखी के मौके पर, स्टार प्लस लेकर आया है ‘बैसाखी मिलन’ एक रंगारंग उत्सव जो अलग-अलग शोज़ की सीमाओं को पार कर एक भव्य सांस्कृतिक पल रचता है। इस खास सेलिब्रेशन में स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शोज़ के किरदार एक साथ नजर आएंगे जैसे अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, उड़ने की आशा, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, पॉकेट में आसमान, जादू तेरी नज़र, झनक, और इस इश्क का रब रखा यानी स्टार प्लस की पूरी दुनिया एक ही फ्रेम में नजर आएगी।

स्टार प्लस के ‘बैसाखी दी रात सितारों के साथ’ का नया प्रोमो एक रंग-बिरंगे जश्न की झलक देता है, जो संगीत, नृत्य, परंपरा और खुशीभरे मेल-मिलाप से भरपूर है। बैसाखी, जो नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक है, इस बार एक नए रंग और ऊर्जा के साथ पर्दे पर सजीव हो उठेगी। प्रोमो में स्टार प्लस के फेवरेट सितारे अपने फेस्टिव लुक में नजर आते हैं, जो मंच पर चार-चांद लगा रहे हैं। दिल को छू लेने वाले पल, जोश से भरे परफॉर्मेंस और पूरे देश के साथ त्योहार की रौनक बांटते इन चेहरों को देखना वाकई खास अनुभव होगा। ये प्रोमो न सिर्फ सेलिब्रेशन की झलक देता है, बल्कि इस बात का भी एहसास कराता है कि जब परंपरा और मनोरंजन एक साथ आते हैं, तो जश्न और भी यादगार बन जाता है।



स्टार प्लस के इस नए प्रोमो में चैनल की आइकोनिक विरासत को एक खूबसूरत सलामी दी गई है। प्रोमो में दिखाया गया ‘सांकेतिक हैंडशेक’ सिर्फ एक इशारा नहीं, बल्कि गहराते रिश्तों और नए रोमांचक ट्विस्ट की ओर इशारा करता है। पिछली बार जब स्टार परिवार में महा मिलन हुआ था, तब दर्शकों ने देखा था कैसे अलग-अलग शोज़ के किरदार एक-दूसरे के शो में नज़र आए थे, कहीं मजेदार बातचीत तो कहीं अनपेक्षित ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स। अब जब बैसाखी मिलन की शुरुआत हो चुकी है, सवाल ये है, क्या इस बार फिर से दर्शकों को वैसा ही ग्रैंड क्रॉसओवर देखने को मिलेगा?

क्या होगा कोई सरप्राइज़ ट्विस्ट? या फिर कोई अनएक्सपेक्टेड जोड़ी मचाएगी स्टेज पर धमाल? स्टेज तैयार है, सितारे सज चुके हैं और जश्न बस शुरू होने वाला है। देखिए बैसाखी दी रात सितारों के साथ 13 अप्रैल, शाम 6:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर। देखना मत भूलिए, इस साल की सबसे बड़ी बैसाखी सेलिब्रेशन।
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
कड़वाहट और मिठास की कहानी: स्टार प्लसला रहा है 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद'!

स्टार प्लस ने हमेशा अपने इमोशनल स्टोरीज़, यादगार किरदारों और दिल को छू लेने वाले कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT