स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

Tuesday, April 15, 2025 16:20 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक ऐसा मॉडर्न लेकिन जड़ से जुड़ा हुआ किस्सा है, जो आज की युवा पीढ़ी की सोच, सादगी और आध्यात्मिकता को खूबसूरती से जोड़ता है। इसकी कहानी न सिर्फ ताजगी भरी है बल्कि इसमें ऐसे किरदार हैं जो हर उम्र के लोगों को अपने से जोड़ेंगे। खास बात ये है कि शो में लीड रोल निभा रहे हैं अबरार क़ाज़ी, जो ‘उदय वीर’ के किरदार में नजर आएंगे। उनके इस रोल को लेकर अभी से काफी चर्चाएं हैं।

उदय वीर का किरदार निभाने को लेकर अबरार ने कहा, "उदय एक सेलिब्रिटी शेफ है, बहुत पॉपुलर है, और सिर्फ़ अपने खाने के लिए नहीं, बल्कि अपने पूरे वाइब के लिए लोग उसे पसंद करते हैं। उसमें एक नैचुरल चार्म है, खासकर यंगस्टर्स के बीच। वो मजेदार है, ज़िंदादिल है, और लोगों को अपनी ओर खींचने का उसका अपना अंदाज़ है। उसका एक छोटा सा करीबी ग्रुप है, और वो उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव है। जरूरत पड़ी तो उनके लिए फैमिली से भी भिड़ जाएगा।"

“मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि वो सिर्फ़ बाहर से खुशमिजाज़ और बेफिक्री वाला लड़का नहीं है। अंदर ही अंदर उसे अपनी माँ की बहुत याद आती है, ये उसकी ज़िंदगी का एक हिस्सा है जो चुपचाप दर्द झेल रहा है। वो मस्तमौला है, लेकिन उसके अंदर गहराई भी है। जब वो अकेला होता है, तब उसके इमोशन्स सामने आते हैं, वो कमज़ोर पड़ता है और ये वो हिस्सा है जो वो दुनिया को ज़्यादा नहीं दिखाता। मुझे लगता है, यही उसका चार्म, उसकी वफादारी और उसकी असलियत का मेल है जो उसे इतना प्यारा और परतों वाला किरदार बनाता है।”

स्टार प्लस ने जो प्रोमो रिलीज़ किया है, वो उदय वीर की दुनिया की एक झलक दिखाता है और अबरार ने जो कहा था, वो सब कुछ बिलकुल सही साबित होता है। रंग-बिरंगे विज़ुअल्स और दिल को छू जाने वाले पल देखकर ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं।

तो बस तैयार रहिए, 21 अप्रैल से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है कभी नीम नीम कभी शहद एक ऐसी कहानी जो भरपूर टेस्ट, इमोशन और चार्म के साथ आपकी स्क्रीन पर दस्तक देगी।
किंग कोहली के संन्यास की घोषणा ने पूरे क्रिकेट जगत को किया हैरान, ऐसा था बॉलीवुड रिएक्शन!

विराट कोहली ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट प्रेमी उदास और नाखुश

Monday, May 12, 2025
हॉट वाइट टॉप में मोनालिसा ने किया अपनी सेक्सी फिटनेस का प्रदर्शन!

मोनालिसा टीवी जगत और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रीय अभिनेत्रियों में से एक हैं| वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी

Monday, May 12, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए सनी देओल ने रोका फिल्म 'लाहौर 1947' का शूट!

बॉलीवुड के शनदार अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Monday, May 12, 2025
मदर्स डे के मौके पर माँ सुशीला और हेलन के प्यार में डूबे नज़र आए दबंग खान सलमान!

कल मदर्स डे के मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने अपनी - अपनी माओं को इस दिन उनके प्यार और

Monday, May 12, 2025
पूनम पांडे ने फैन्स की ख़ुशी के लिए न्यू वीडियो में की हॉटनेस की सारी हदें पार!

पूनम पांडे हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो शेयर कर फैंस की रातें रंगीन करती रहती हैं| फैंस

Monday, May 12, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT