'मर्दानी 2' के सुपरहिट होने के बाद अब रानी मुख़र्जी इसके अगले पार्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं| फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, हाल ही में मेकर्स ने रानी का फर्स्ट लुक भी फैन्स के साथ साँझा किया है| इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखते हैं "#मर्दानी3 की उल्टी गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं"|
अगर फिल्म में रानी के किरदार की बात करें तो इसमें रानी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में है जो, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक बुद्धिमान पुलिसकर्मी है। एक बार फिर अभिनेत्री सख्त और निडर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाली हैं| 'मर्दानी 3' के मेकर्स इसको पहले से काफी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होने का दावा कर रहे हैं| रानी के फैन्स अगले साल की होली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|