Bollywood News


पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' के लिए तैयार हैं। हाल ही में अभिनेता और फिल्म मेकर्स ने इस मूवी का रोमांटिक टीजर भी फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर साँझा किया है|

फिल्म 'सुस्वागतं खुशामदीद' में पुलकित सम्राट के साथ इसाबेल कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं| इन दोनों स्टार्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीज़र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "दो आत्माएँ। दो संस्कृतियाँ। एक प्रेम कहानी ♥️#सुस्वागतमखुशामदीदटीजर अभी जारी! #सुस्वागतमखुशामदीद 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है"|



धीरज के निर्देशन में तैयार फिल्म 'सुस्वागतं खुशामदीद' में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के अलावा, साहिल वैद, प्रियंका सिंह, सज्जाद डेलाफ्रूज, मनुऋषि चड्ढा, शिशिर शर्मा, श्रुति उल्फत, मेघना मलिक, मेहुल सुराणा, प्रशांत सिंह जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं| निर्माण कार्य में श्रवण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज, दीपक धर, अज़ान अली और सुनील राव जैसे दिग्गज मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं| इसी साल 16 मई को यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है|

End of content

No more pages to load