बंगाल के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी बनें प्रोड्यूसर, 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' को किया स्टार स्टडेड प्रेस कांफ्रेंस में लॉन्च!

Wednesday, April 23, 2025 16:05 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस ने हाल ही में अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' के लिए एक ग्रैंड प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह शो रिश्तों के खट्टे-मीठे एहसासों को बेहद खूबसूरती से दिखाने वाला है। इवेंट की खास बात रही शो की पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी, और सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर कदम रख रहे हैं।प्रोसेनजीत चटर्जी, जिन्हें बंगाली सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है, अब हिंदी दर्शकों के लिए भी कुछ खास लेकर आ रहे हैं। लॉन्च इवेंट में उन्होंने पूरे जोश के साथ अपनी टीम के साथ इस नए सफर की शुरुआत का जश्न मनाया।

प्रेस मीट के दौरान हंसी-मज़ाक, मजेदार बातचीत और दिल से निकली बातें सुनने को मिलीं। शो की स्टारकास्ट ने अपने-अपने किरदारों को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं और बताया कि कैसे ये कहानी आम ज़िंदगी से जुड़ी हुई है, लेकिन फिर भी कुछ अलग है। प्रोसेनजीत चटर्जी, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविज़न में बतौर प्रोड्यूसर अपना पहला कदम रख रहे हैं, अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि ये कहानी इमोशन्स से भरपूर है और हर दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे मजेदार हिस्सा वो हल्का-फुल्का गेम था, जिसमें प्रोसेनजीत दादा और उदयवीर दादाजी की जोड़ी बनी और उन्हें खाने के नाम गेस करने थे। ये गेम न सिर्फ उनकी जुगलबंदी को दिखाता था, बल्कि उनकी फुर्ती और समझदारी की भी एक झलक देता था। माहौल और भी मजेदार तब हो गया जब उदय और कथा ने भी इस गेम में जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया। दोनों की नोकझोंक और हंसी-मज़ाक ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया। पूरी प्रेस मीट इस गेम के बाद और भी रंगीन हो गई और ऑडियंस का एंटरटेनमेंट डबल हो गया।

ये शो अपने टाइटल की तरह ही एकदम खास है – जिसमें रिश्तों की मिठास भी है और थोड़ी सी कड़वाहट भी। इमोशंस, ड्रामा और फैमिली बॉन्डिंग का ऐसा ताज़ा मिक्स देखने को मिलेगा जो हर घर से जुड़ा हुआ लगेगा।

तो तैयार हो जाइए स्टार प्लस के नए शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ के लिए, जो बहुत जल्द आपकी स्क्रीन पर एक दिल को छू जाने वाली और अपनेपन से भरी कहानी लेकर आ रहा है।
समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहने कातिलाना बदन को फ्लॉन्ट करती नज़र आई - काइली जेनर!

जब भी किसी के मन में हॉटनेस की बात आती है तो हॉलीवुड एक्टर्स का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर उन्हीं हॉलीवुड

Tuesday, May 20, 2025
अविनाश तिवारी और मेधा शंकर स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सनी 2' का शूट स्टार्ट!

तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर निर्माता विनोद बच्चन अब

Tuesday, May 20, 2025
ईशान खट्टर का नाम फोर्ब्स एशिया की अंडर 30 सूची में शामिल!

ईशान खट्टर को फोर्ब्स एशिया की 2025 की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है, जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी

Tuesday, May 20, 2025
हेरा फेरी 3 विवाद: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस!

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ के प्रशंसकों को हैरान करने वाले एक नाटकीय मोड़ में, अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल के

Tuesday, May 20, 2025
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का धांसू टीज़र रिलीज़!

साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक फिल्म 'वॉर 2' में बॉलीवुड और टॉलीवुड मिलकर धमाकेदार एक्शन

Tuesday, May 20, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT