बंगाल के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी बनें प्रोड्यूसर, 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' को किया स्टार स्टडेड प्रेस कांफ्रेंस में लॉन्च!

Wednesday, April 23, 2025 16:05 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस ने हाल ही में अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' के लिए एक ग्रैंड प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह शो रिश्तों के खट्टे-मीठे एहसासों को बेहद खूबसूरती से दिखाने वाला है। इवेंट की खास बात रही शो की पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी, और सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर कदम रख रहे हैं।प्रोसेनजीत चटर्जी, जिन्हें बंगाली सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है, अब हिंदी दर्शकों के लिए भी कुछ खास लेकर आ रहे हैं। लॉन्च इवेंट में उन्होंने पूरे जोश के साथ अपनी टीम के साथ इस नए सफर की शुरुआत का जश्न मनाया।

प्रेस मीट के दौरान हंसी-मज़ाक, मजेदार बातचीत और दिल से निकली बातें सुनने को मिलीं। शो की स्टारकास्ट ने अपने-अपने किरदारों को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं और बताया कि कैसे ये कहानी आम ज़िंदगी से जुड़ी हुई है, लेकिन फिर भी कुछ अलग है। प्रोसेनजीत चटर्जी, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविज़न में बतौर प्रोड्यूसर अपना पहला कदम रख रहे हैं, अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि ये कहानी इमोशन्स से भरपूर है और हर दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे मजेदार हिस्सा वो हल्का-फुल्का गेम था, जिसमें प्रोसेनजीत दादा और उदयवीर दादाजी की जोड़ी बनी और उन्हें खाने के नाम गेस करने थे। ये गेम न सिर्फ उनकी जुगलबंदी को दिखाता था, बल्कि उनकी फुर्ती और समझदारी की भी एक झलक देता था। माहौल और भी मजेदार तब हो गया जब उदय और कथा ने भी इस गेम में जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया। दोनों की नोकझोंक और हंसी-मज़ाक ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया। पूरी प्रेस मीट इस गेम के बाद और भी रंगीन हो गई और ऑडियंस का एंटरटेनमेंट डबल हो गया।

ये शो अपने टाइटल की तरह ही एकदम खास है – जिसमें रिश्तों की मिठास भी है और थोड़ी सी कड़वाहट भी। इमोशंस, ड्रामा और फैमिली बॉन्डिंग का ऐसा ताज़ा मिक्स देखने को मिलेगा जो हर घर से जुड़ा हुआ लगेगा।

तो तैयार हो जाइए स्टार प्लस के नए शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ के लिए, जो बहुत जल्द आपकी स्क्रीन पर एक दिल को छू जाने वाली और अपनेपन से भरी कहानी लेकर आ रहा है।
'भूत बंगला' फिल्म का शूट खत्म कर एक झरने पर मस्ती करते नज़र आए अक्षय और वामिका!

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग पिछले साल दिसंबर

Monday, May 19, 2025
स्ट्रैपलेस ड्रेस में जैकलीन ने अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से फैन्स को बनाया दीवाना!

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों

Monday, May 19, 2025
ग्राज़िया इंडिया की मई कवर स्टार 'गौरवी कुमारी' ने जयपुर की विरासत और संस्कृति पर कही मजेदार बात!

ग्राज़िया इंडिया की मई कवर स्टोरी में गौरवी कुमारी पर प्रकाश डाला गया है, जो बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं और

Monday, May 19, 2025
सोनी सब के 'उफ्फ,,, ये लव है मुश्किल' में सुप्रिया शुक्ला निभाएंगी इंद्राणी का किरदार!

सभी की पसंदीदा टीवी मां सुप्रिया शुक्ला छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं - लेकिन इस बार, एक मजेदार ट्विस्ट के

Monday, May 19, 2025
परेश रावल ने कहा फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की वजह प्रियदर्शन नही, ये है कारण!

30 जनवरी, 2025 को अपना जन्मदिन मनाते हुए, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी थी कि

Monday, May 19, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT