
अपने कमबैक को लेकर भाविका शर्मा ने एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शो और अपने किरदार सावी के साथ अपने जुड़ाव को बखूबी बयां किया। भाविका ने कहा, "गुम है किसी के प्यार में में वापसी सिर्फ एक शो पर लौटना नहीं है, बल्कि उस किरदार से दोबारा जुड़ना है जो अब मेरे अंदर का हिस्सा बन चुका है। सावी की जर्नी हमेशा हिम्मत, नाज़ुकियत और प्यार से भरी रही है और मुझे एक बार फिर उसके सफर का हिस्सा बनने का सम्मान मिला है। ये वापसी सिर्फ मेरी नहीं, उन सभी दर्शकों की भी है जिन्होंने सावी पर, हम पर यकीन किया। मैं उत्साहित हूं, भावुक हूं और सबसे बढ़कर, फिर से अपना दिल इस कहानी में लगाने के लिए तैयार हूं जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी।” भाविका के इस दिल से लिखे मैसेज में न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर उनकी लगन झलकती है, बल्कि दर्शकों से उनके गहरे जुड़ाव की झलक भी साफ नजर आती है।
भाविका शर्मा के एक बार फिर सावी के रूप में लौटने से दर्शकों को एक नई भावनात्मक लहर, ड्रामा और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे। ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी जैसे-जैसे अगले अध्याय की ओर बढ़ेगी, वैसे-वैसे भविका की मौजूदगी टीवी स्क्रीन पर एक बार फिर वही रौनक और अपनापन लेकर आएगी, जिसे फैंस लंबे वक्त से मिस कर रहे थे। देखिए गुम है किसी के प्यार में सिर्फ स्टार प्लस पर!