एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

Saturday, May 03, 2025 14:27 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से लोगों का दिल लगातार जीत रहा है। प्यार, कुर्बानी और जज़्बे की इस कहानी से दर्शक हर दिन जुड़ते जा रहे हैं। जैसे-जैसे कहानी ने नया मोड़ लिया है, शो में एक जाना-पहचाना चेहरा फिर से लौट आया है, भाविका शर्मा, जो सावी का किरदार निभा रही थीं, अब एक बार फिर दर्शकों के बीच वापस आ गई हैं।

अपने कमबैक को लेकर भाविका शर्मा ने एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शो और अपने किरदार सावी के साथ अपने जुड़ाव को बखूबी बयां किया। भाविका ने कहा, "गुम है किसी के प्यार में में वापसी सिर्फ एक शो पर लौटना नहीं है, बल्कि उस किरदार से दोबारा जुड़ना है जो अब मेरे अंदर का हिस्सा बन चुका है। सावी की जर्नी हमेशा हिम्मत, नाज़ुकियत और प्यार से भरी रही है और मुझे एक बार फिर उसके सफर का हिस्सा बनने का सम्मान मिला है। ये वापसी सिर्फ मेरी नहीं, उन सभी दर्शकों की भी है जिन्होंने सावी पर, हम पर यकीन किया। मैं उत्साहित हूं, भावुक हूं और सबसे बढ़कर, फिर से अपना दिल इस कहानी में लगाने के लिए तैयार हूं जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी।” भाविका के इस दिल से लिखे मैसेज में न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर उनकी लगन झलकती है, बल्कि दर्शकों से उनके गहरे जुड़ाव की झलक भी साफ नजर आती है।

भाविका शर्मा के एक बार फिर सावी के रूप में लौटने से दर्शकों को एक नई भावनात्मक लहर, ड्रामा और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे। ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी जैसे-जैसे अगले अध्याय की ओर बढ़ेगी, वैसे-वैसे भविका की मौजूदगी टीवी स्क्रीन पर एक बार फिर वही रौनक और अपनापन लेकर आएगी, जिसे फैंस लंबे वक्त से मिस कर रहे थे। देखिए गुम है किसी के प्यार में सिर्फ स्टार प्लस पर!
'धड़क 2' ट्रेलर: सिद्धांत और तृप्ति स्टारर कहानी जोड़ने जा रही है रोमांटिक ड्रामा में नया अध्याय!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और

Saturday, July 12, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक्शन, इमोशन और कन्फ्यूजन से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Friday, July 11, 2025
आदित्य रॉय कपूर ने ऐर्ब्न्ब के शांत प्रवास के दौरान रोमांस की अफवाहों को हवा दी!

आदित्य रॉय कपूर के सपनों भरे गेटअवे के अंदर: तस्वीरें, प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएँ और एक रहस्यमयी हाथ

Thursday, July 10, 2025
हेल्लो, दोस्तों! स्पंजबॉब बड़े पर्दे पर आ रहा है!

पैरामाउंट एनिमेशन और निकलोडियन मूवीज़ ने डोमेन एंटरटेनमेंट और एमआरसी के सहयोग से आगामी द स्पंजबॉब मूवी

Thursday, July 10, 2025
जब आइकॉन्स ट्यून इन करें: क्यों अचानक हर कोई भारत के पहले एआई रॉक बैंड, त्रिलोक के बारे में बात कर रहा है!

विजय देवरकोंडा, भुवन बाम, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी और अन्य कलाकार 'त्रिलोक' के साथ जोश में हैं - भारत का

Thursday, July 10, 2025