'फिल्म 'रोमियो S3' के धमाकेदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर वीडियो में पलक तिवारी और ठाकुर अनूप सिंह मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं| पलक ने इस ट्रेलर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "प्रभाव के लिए तैयार रहें। युद्ध शुरू हो गया है! #रोमियो S3 का ट्रेलर अभी जारी 🔗 - बायो में लिंक #रोमियोS3ट्रेलर #रोमियोS3ट्रेलरआउटनाउ रोमियोS3 - 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में! 💥"| ट्रेलर को देखने के फैन्स की उत्सुकता फिल्म के प्रति काफी ज्यादा बढ़ गई है| देखिये ट्रेलर वीडियो:
गुड्डू धनोआ के निर्देशन में 'फिल्म 'रोमियो S3'को तैयार किया गया है, जबकि धवल गड़ा और वाइल्ड रिवर पिक्चर्स ने इसका निर्माण कार्य संभाला है| पलक तिवारी स्टारर यह मूवी 16 मई 2025 को बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रही है|