अवनीत कौर का हॉट और ग्लैमरस लुक फैन्स को दिन में ही खुली आँखों से सपने देखने के लिए मजबूर कर रहा है| सन सेट बैक राउंड में अभिनेत्री के किलर पोज़ लोगों को मदहोश करने का काम कर रहे हैं| सोश्ल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में उनके कातिलाना हुस्न की तारीफें कर रहे हैं|
अवनीत कौर टीवी पर कई शो कर चुकी हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी अपने टैलंट का परिचय दे चुकी हैं| कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने 'अलादीन' शो के अंदर अपने 'जैसमिन' के रोल से काफी सुर्खियाँ बटौरी थी। अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो वह 'मर्दानी' फिल्म के द्वारा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं| वर्तमान समय में वह अपनी निजी वीडियो और तस्वीरों के द्वारा फैन्स के साथ जुड़े रहने का काम करती दिखाई देती हैं|