फिल्म 'केसरी वीर' में सूरज, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं| हाल ही में मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव कर दिया है|
सुनील , विवेक और सूरज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केसरी वीर' का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है" 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं 🙏🏼 हर हर महादेव 🙌🏽 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज़ होगी, निर्माता:@ऑफिसियलकनुचौहान@चौहानस्टूडियोऑफिशियलदुनिया भर में रिलीज़: @पैनोरमा स्टूडियो"|
हाल ही में इस मूवी के कुछ अलग-अलग पोस्टर भी कलाकारों ने फैन्स के साथ साँझा किये हैं| इनको देखने के बाद लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है| देखिये न्यू पोस्टर:
पहले फिल्म 'केसरी वीर' 16 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी| अब यह महान कहानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी| कनुभाई चौहान ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य संभाला है और प्रोड्यूस पैनोरमा स्टूडियोज इसे वर्ल्डवाइड प्रदर्शित करने की तैयारी में लगा हुआ है|
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ में बदलाव 16 मई के दिन बड़ी फिल्मों के टकराव से बचने के लिए किया है| फिल्म क्रिटिक्स इस बदलाव को बहुत ही अच्छा फ़ैसला बता रहे हैं|