Bollywood News


सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज़ डेट में बदलाव आने की ये थी असली वजह!

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज़ डेट में बदलाव आने की ये थी असली वजह!
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सूरज पंचोली पर काफी समय पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ संबंधों को लेकर काफी आरोप लगे थे| जिसको अभिनेता ने अफवाह बता कर खारिज कर दिया था और अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया था| हाल ही में उनसे जुड़ी एक ओर जानकारी निकल कर सामने आ रही है|

फिल्म 'केसरी वीर' में सूरज, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं| हाल ही में मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव कर दिया है|

सुनील , विवेक और सूरज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'केसरी वीर' का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है" 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं 🙏🏼 हर हर महादेव 🙌🏽 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज़ होगी, निर्माता:@ऑफिसियलकनुचौहान@चौहानस्टूडियोऑफिशियलदुनिया भर में रिलीज़: @पैनोरमा स्टूडियो"|



हाल ही में इस मूवी के कुछ अलग-अलग पोस्टर भी कलाकारों ने फैन्स के साथ साँझा किये हैं| इनको देखने के बाद लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है| देखिये न्यू पोस्टर:



पहले फिल्म 'केसरी वीर' 16 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी| अब यह महान कहानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी| कनुभाई चौहान ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य संभाला है और प्रोड्यूस पैनोरमा स्टूडियोज इसे वर्ल्डवाइड प्रदर्शित करने की तैयारी में लगा हुआ है|

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ में बदलाव 16 मई के दिन बड़ी फिल्मों के टकराव से बचने के लिए किया है| फिल्म क्रिटिक्स इस बदलाव को बहुत ही अच्छा फ़ैसला बता रहे हैं|

End of content

No more pages to load